मैडम, आपका पति है…अच्छा है…लेकिन अच्छा मुख्यमंत्री कैसे है…हिमंता ने कल्पना व हेमंत सोरेन पर कसा तंज, कहा, घर में रखो..एक दूजे….

दुमका। हिमंता बिस्वा सरमा ने झामुमो को बंटी बबली की सरकार बताया है। उन्होने मंच से झामुमो पर तीखा तंज कसा। उन्होंने कहा कि कल्पना मैडम है, वो कहती है हेमंत सोरेन से अच्छा मुख्यमंत्री कोई नहीं है… मैडम, आपका पति है, अच्छा है…लेकिन अच्छा मुख्यमंत्री कैसे है?

अगर अच्छा मुख्यमंत्री है, तो सोने का सिक्का हमको दिलवा दो, लेकिन वो तो हमको नहीं दिलवा सकते,…. फिर हेमंत सोरेन बोलते हैं, कल्पना जी से अच्छा कोई नहीं है… भाई आपके प्यार को सलाम है, नमस्कार है। इसे घर में रखो…एक दूजे के लिए.. आपलोगों का सिनेमा अपने घर में रखो।

हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए हिमंता ने कहा कि, जब आपके घर की बड़ी बहू का अपमान हो रहा हो, तो उसके बारे में भी कुछ बोलो, ये अपेक्षा हमलोग रखते हैं। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या सीता सोरेन आदिवासी नहीं है। आलमगीर आलम माल लूटे, कोई प्राब्लम नहीं है। इरफान अंसारी अभद्र भाषा का प्रयोग करे, कोई आपत्ति नहीं है।

लेकिन यही काम अगर मैं करूं, तो मुझे जेल में डाल दिया जायेगा। यहां इरफान अंसारी और आलमगीर आलम के लिए सबकुछ फ्री है, जो लूट सको लूटो। बेटी की अस्मिता लूट लो, पैसा लूट लो..सब कुछ लूट लो। इनके ऊपर कुछ नहीं होगा।

दरअसल, जामताड़ा में बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के समर्थन में पदयात्रा निकाली गई थी. इस यात्रा में सीता के साथ हिमंता तो मौजूद रहे ही साथ ही नवादा सांसद विवेक ठाकुर भी थे. सरमा ने बैठक में बड़ी संख्यात में आए समर्थकों को देख कहा कि जनसैलाब गारंटी है कि जामताड़ा में सीता सोरेन जीतेगी और जामताड़ा में विकास की गंगा बहेगी।

हिमंता ने कहा कि मैं अगर किसी का अपमान करूं, तो क्या मुझे माफी मिलेगी। अगर मुझे नहीं मिलेगी, तो फिर इरफान अंसारी को माफी क्यों मिलनी चाहिये।

उन्होंअने राज्यय में बांग्लादेशी घुसपैठ पर भी सवाल उठाया और कहा कि ऐसे ही यहां बांग्लांदेशियों की घुसपैठ होती रहेगी तो झारखंड मिनी बंगलादेश बन जाएगा. उन्होंंने घोषणा करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार आते ही झारखंड में एनआरसी लागू कर दिया जाएगा.

इसके अलावा सीता सोरेन पर टिप्पणी करने वाले इरफान अंसारी को भाजपा सरकार आते ही जेल जाना पड़ेगा।उन्होंिने कहा कि लोगों का उत्सारह और उमंग और सपोर्ट जो मैं देख रहा हूं, उससे ये बात गारंटी के साथ कह रहा हूं कि इस बार जामताड़ा में जनता का आशीर्वाद से सीता सोरेन जीतेंगी और यहां के विकास के लिए सबकुछ किया जाएगा।

Related Articles