रांची: झारखंड में राजनीतिक उथल पुथल के बीच यूपीए की बैठक खत्म हो गयी है। हेमंत सोरेने की सदस्यत रहेगी या जायेगी ? ये सस्पेंस अभी तक जारी है। हालांकि कहा जा रहा है कि आज शाम तक स्थिति राजभवन की तरफ से साफ कर दिया जायेगा। शुक्रवार को सत्तारूढ़ यूपीए विधायकों की मुख्यमंत्री आवास में बैठक बुलायी गयी थी। बैठक खत्म हो गयी है। शाम में फिर से बैठक होगी। शाम 7 बजे फिर से बैठक बुलायी गयी है, ऐसे में अटकलें लग रही है कि राजभवन से शाम 7 बजे से पहले नोटिस सीएम सचिवालय को भेज दियाजायेगा। ये कयास इसलिए लग रहा है कि क्योंकि बैठक के बाद निकले विधायकों ने ये संकेत दिये हैं कि नोटिस मिलने के बाद सभी विधायक फिर से एक साथ बैठेंगे।

इधर राजनीतिक घमासान के बीज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नेतरहाट रवाना हो गये हैं। बैठक से बाहर निकलने के बाद विधायकों ने कहा कि शाम 7 बजे फिर से बैठक होगी। सभी एमएलए को रात्रिभोज में जुटने के लिए कहा गया है। राजभवन के फैसले के बाद आगे की रणनीति तय की जायेगी। बता दें कि मुख्यमंत्री को नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज विरोध समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना है। इसलिए वह नेतरहाट गये हैं और शाम तक रांची लौट आयेंगे।

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड में अन्य विकल्पों की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सभी विधायक और मंत्री स्वतंत्र हैं. कोई निगरानी नहीं हो रही है। कोई कहीं नहीं जा रहा है. हम झारखंड में हैं. मुख्यमंत्री अपना काम कर रहे हैं. वह नेतरहाट गये हैं. झारखंड में हमारी सरकार है और किसी विकल्प की जरूरत नहीं है।

बैठक के बाद जेएमएम विधायक विकास मुंडा ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि रिसोर्ट पालिटिक्स भाजपा का हथियार है। उन्होंने कहा कि हमारे पास पूर्ण बहुमत है। विरोध जो सोच रहे हैं, उनके आने वाले वक्त में जवाब दिया जायेगा।

वहीं वरिष्ठ मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि राजभवन से जो नोटिस की बात कही जा रही है, उसे लेकर चर्चा केलिए हमने बैठक बुलायी थी। विधायकों को एकजुट रख रहे तो इसमें गलत क्या है। उन्होंने कहा कि अब तक कोई नोटिस नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि सभी विधायक रांची में ही रहेंगे, कहीं किसी को बाहर जाने की जरूरत नहीं है। हमें अपने विधायकों पर पूरा विश्वास है. राजभवन से नोटिस आने पर हम फिर विचार-विमर्श करने के लिए बैठक करेंगे. अब तक नोटिस नहीं मिला है, इसलिए उस पर कोई विचार-विमर्श भी नहीं हुआ है।

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जिस तरीके से साजिशें चल रही हैं, उसका मजबूती से सामना होगा । हर जोर-जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है। हमलोग हर अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करेंगे। न झुके हैं, न झुकेंगे. हर जुल्म-सितम सहकर भी झारखंड की अस्मिता को बचाकर रखेंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...