झारखंड : नए साल में झारखंड में बिक सकती है 50 करोड़ रुपए की शराब, टूट जाएंगे सारे रिकॉर्ड
झारखंड में नए साल में 50 करोड़ रुपए का शराब बिक सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसके लिए उत्पाद विभाग की ओर से तैयारी भी की जा रही है. विभाग की ओर से दुकानों के तमाम पॉपुलर ब्रांड उपलब्ध कराने पर जोर दे रहा है.
उत्पाद विभाग की माने तो इस साल पिछले साल के मुकाबले अधिक शराब की बिक्री होगी. इस साल रिकॉर्ड टूटने वाला है. न केवल झारखंड बल्कि राजधानी रांची में भी शराब बिक्री के सारे रिकॉर्ड टूटने वाले हैं.
मालूम हो कि पिछले साल 31 दिसबंर की रात और एक जनवरी को झारखंड में 45 करोड़ रुपए के शराब की बिक्री हुई थी. वहीं आकंडे बताते हैं कि सिर्फ राजधानी रांची में 7.53 करोड की शराब लोगों ने पी थी.
जिसमें 31 दिसबंर को रांची में 4.53 करोड रुपए और एक जनवरी को लगभग तीन करोड रुपए से अधिक की शराब पी थी. वहीं इस साल रांची में यह आकंड़ा 9 करोड़ रुपए के पार जा सकता है एसी संभावना जताई जा रही है.