झारखंड शराब घोटाला: एसीबी ने छत्तीसगढ़ के 6 कारोबारियों को भेजा समन
Jharkhand liquor scam: ACB sends summons to 6 businessmen from Chhattisgarh

झारखंड शराब घोटाला: एसीबी की बड़ी कार्रवाई
झारखंड शराब घोटाला की जांच में एसीबी ने एक और बड़ा कदम उठाया है। शुक्रवार को एजेंसी ने छत्तीसगढ़ के 6 कारोबारियों को समन जारी किया। इनमें दुर्ग के अरविंद सिंह, नवीन केडिया और अरुणपति त्रिपाठी के नाम शामिल हैं। इसके अलावा भाटिया वाइन्स एंड कंपनी के मालिक भूपेंद्र पाल सिंह भाटिया, रायपुर के विकास अग्रवाल और बिलासपुर के राजेंद्र जायसवाल को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
1-2 सितंबर को होगी पूछताछ
एसीबी ने इन सभी को 1 और 2 सितंबर को पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया है। एजेंसी का मानना है कि इस पूछताछ से झारखंड शराब घोटाला से जुड़े कई अहम राज सामने आ सकते हैं। बता दें कि एसीबी ने 27 सितंबर 2024 को इस मामले की प्रारंभिक जांच शुरू की थी और पीई संख्या 02/2024 दर्ज की थी।
विनय चौबे और गजेंद्र सिंह की गिरफ्तारी
जांच के दौरान एसीबी को कई महत्वपूर्ण सबूत मिले, जिसके आधार पर नोटिस भेजे गए। 20 मई 2025 को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई (कांड संख्या 9/2025)। इसके बाद 21 मई को तत्कालीन वरीय IAS अधिकारी विनय चौबे और उत्पाद विभाग के सीनियर अधिकारी गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। जांच आगे बढ़ने के साथ कई और बड़े नाम भी सामने आते गए।
नतीजा
झारखंड शराब घोटाला लगातार सुर्खियों में है। अब छत्तीसगढ़ के कारोबारियों की पूछताछ से इस मामले में नए खुलासों की संभावना और बढ़ गई है।