झारखंड- तीन दोस्तों की गयी जान: तेज रफ्तार बाइक ने खड़े हाईवा को मारी टक्कर, हादसे में तीन दोस्तों की गयीन जान, इंतजार करती रह गयी बहन
Jharkhand- Three friends lost their lives: A speeding bike hit a parked truck, three friends lost their lives in the accident, sister kept waiting

राजनगर। एक भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की जान चली गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से हाईवा को टक्कर मार दी। घटना राजनगर थाना अंतर्गत हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर मुरुमडीह स्थित पेट्रोल पंप और लकड़ाकोचा के बीच घटी। रविवार तड़के लगभग 3 बजे की इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।
मृतकों की पहचान जमशेदपुर के बारीडीह बस्ती नागा डूंगरी, प्रेणचंद पथ निवासी लखन कुमार (27 वर्ष), संजय लोहार (22 वर्ष) एवं राजू सांडिल (23 वर्ष) के रूप में हुई। हालांकि घटना के बाद तीनों युवकों को एम्बुलेंस से गंभीर हालात में राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां तीनों ने दम तोड़ दिया। डॉक्टर ने जांच के बाद तीनों मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक तीनों आपस में दोस्त थे। शनिवार रात टाटा से चाईबासा की ओर रवाना हुए थे। वे चाईबासा अपनी बहन के घर जा रहे थे। जैसे ही मुरुमडीह पुल पार कर पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे, सड़क किनारे खड़ी एक हाइवा से उनकी बाइक जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त तीनों युवकों की चेहरे पहचान में नहीं आ रहे थे।
परिजनों के मुताबिक मृतकों में लखन कुमार टेंट हाउस में लाइटिंग का काम करते थे। परिवार में माता-पिता और एक बड़ा भाई है। वहीं संजय लोहार राजमिस्त्री के हेल्पर के रूप में काम करता था। उसके दो बड़े भाई और माता-पिता हैं। जबकि राजू सांडिल घर का इकलौता कमाने वाला था, उसकी एक बड़ी बहन है।
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजा और वाहन मालिक को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पाकर राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया।