झारखण्ड : JSSC CGL रिजल्ट पर लगी रोक नहीं हटेगी…हाइकोर्ट ने 26 मार्च तक का दिया टाइम

JSSC CGL 2023 के परिणाम जारी करने पर हाईकोर्ट ने रोक जारी रखते हुए सरकार को मामले की जांच की प्रगति रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है।

मामले की सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की अदालत ने सरकार को 26 मार्च को रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया। विभिन्न विभागों में 2,025 पदों को भरने के लिए जेएसएससी ने सीजीएल परीक्षा ली थी।

सरकार की ओर से क्या कहा गया

सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने अदालत को बताया कि कोर्ट के निर्देश के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सीआईडी का अनुसंधान जारी है। मोबाइल समेत कुछ उपकरण फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। इसकी रिपोर्ट आने वाले में चार सप्ताह का समय लगेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *