झारखंड : झामुमो ने मीडिया से बातचीत के लिए जारी की 11 सदस्यीय पैनल की सूची, जानें कौन-कौन है शामिल
JMM released the list of 11-member panel for interaction with media, know who all are included

झामुमो ने टीवी न्यूज चैनल और समाचार पत्र में पार्टी का पक्ष रखने और कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए 11 सदस्यीय पैनल की घोषणा की है. इस सूची में राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर, सीएम हेमंत के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, राजमहल सांसद विजय हांसदा, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक विकास मुंडा, नीलम मश्रा, अशोक कुमार सिंह, मनोज यादव, तनुज खत्री और धीरज दुबे का नाम शामिल है.
पार्टी ने निर्देश दिया है कि मीडिया में पार्टी का पक्ष रखना हो या कार्यक्रमों की जानकारी देनी हो. सदस्य ऐसा आचरण नहीं करेंगे जिससे पार्टी की मर्यादा को क्षति पहुंचे.
सदस्यों को सोच-समझकर ही सम सामयिक विषयों पर बयान देने के लिए कहा गया है.
किस जिले से किस नेता का हुआ चयन
गौरतलब है कि इन सदस्यों को अलग-अलग जिलों से चुना गया है. मसलन गढ़वा जिले से धीरज दुबे और मिथिलेश ठाकुर को चुना गया है. रांची से विकास मुंडा, अशोक यादव, तनुज खत्री और महुआ माजी हैं.
गिरिडीह से डॉ. सरफराज अहमद को शामिल किया गया है.
नीलम मिश्रा धनबाद को विजय हांसदा को साहिबगंज से चुना गया है. मनोज यादव पूर्वी सिहभूम से हैं.
झामुमो परिवर्तन के दौर से गुजर रही है
अप्रैल में हुए 2 दिवसीय महाधिवेशन में झामुमो को राष्ट्रव्यापी बनाने का संकल्प लिया गया था. अब पार्टी की नीतियां और कार्यक्रम उसी हिसाब से तय किए जाते हैं. तकरीबन 1.5 दशक बाद झामुमो बिहार चुनाव में प्रत्याशी उतारने की तैयारी में हैं.
पश्चिम बंगाल, यूपी, ओडिशा और छत्तीसगढ़ सहित कई अन्य राज्यों में जनाधार बढ़ाने का प्रयास है. पार्टी ने कार्यकारी अध्यक्ष का पद खत्म किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ही अब झामुमो सुप्रीमो हैं.
पार्टी में संरक्षक का नया पद सृजित कर शिबू सोरेन को बिठाया गया है.