झारखंड: “आदिवासी ही नहीं हिंदुओं की संख्या भी घट रही है” हिमंता विस्वा सरमा बोले, बांग्लादेशी घुसपैठ पर लड़ेंगे बड़ी लड़ाई

Demography Change: डेमोग्राफी चेंज का मुद्दा झारखंड में गरमाया हुआ है। भाजपा इस मुद्दे को रांची से लेकर दिल्ली तक लगातार उठा रही है। चुनाव से पहले भाजपा ने इसे बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी कर ली है। भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा ने आदिवासियों की घटती संख्या और मुस्लिमों की आबादी बढ़ने को बड़ा मुद्दा बनाने की बात कही है।

उन्होंने कहा है कि झारखंड में घुसपैठियों के खिलाफ हमारी सरकार आने के साथ बड़ी लड़ाई लड़ी जायेगी। हिमंता ने कहा कि कहा कि झारखंड में जिस तरह के हालात बने हुए हैं उसमें आदिवासी के साथ-साथ हिंदुओं की संख्या में भी कमी आई है।

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि बंगलादेश में जो हो रहा है वही पाकुड़ में हो रहा है.यदि यही स्थिति बनी रही तो 10 साल के बाद बांग्लादेश की तरह स्थिति यहां भी हो जाएगी. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि यह बांग्लादेशी घुसपैठियों को वोट बैंक बनाने का नतीजा है।

उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को वोट बैंक बनाना इजी एफर्ड हो गया है, क्योंकि वोट के नाम पर नौकरी नहीं देना और तरह-तरह के वादे करके मुकर जाना यह झारखंड में चल रहा है। लगातार हिंदुओं की संख्या कम हो रहे है, जो बेहद ही चिंताजनक है।

हालत यह है कि राज्य के 20 विधानसभा क्षेत्र आपके हाथ से निकल चुके हैं.इस वजह से कोई भी राजनीतिक दल इसके खिलाफ बोलने का हिम्मत नहीं करता है।

सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि असम में घुसपैठियों के खिलाफ आमने-सामने की लड़ाई है। वर्तमान में उनकी आबादी 40% हो गई है. यदि जनगणना हुई तो 50% के आसपास उनकी आबादी निकलेगी। असम में हर दिन लड़ाई लड़ रहे हैं और हर दिन बंगलादेशी घुसपैठ हो रहा है। आज भी डीजीपी ने फोन कर हमें बताया कि 8 लोगों को रोका गया है, जो असम में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे.हमने उन्हें केंद्र से अनुमति लेने की राय दी है.

Related Articles