झारखंड : JAP-2 जवान ने सरकारी आवास में की आत्महत्या, फंदे से लटका मिला शव, जांच जारी

JAP-2 jawan commits suicide in government accommodation, body found hanging, investigation underway

राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. झारखंड सशस्त्र पुलिस (JAP)-2 बटालियन के एक जवान ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक जवान की पहचान शिवपूजन रजवार के रूप में हुई है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सिटी एसपी, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी और फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दरवाजा तोड़ने पर लटकता मिला शव

जानकारी के अनुसार, जवान शिवपूजन रजवार ने गुरुवार देर रात अपने क्वार्टर में फांसी लगाई. सुबह जब उनके साथी जवानों ने काफी देर तक उनके कमरे का दरवाजा बंद देखा, तो इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई. दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर जवान का शव फंदे से लटकता हुआ मिला.

सुसाइड नोट नहीं मिला

फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है.पुलिस ने कमरे से कुछ निजी दस्तावेज और सामान जब्त किए हैं, लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. जांच अधिकारी का कहना है कि मृतक के व्यक्तिगत जीवन, उनकी मानसिक स्थिति और ड्यूटी से संबंधित किसी भी संभावित दबाव के पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है.

फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए हैं और कमरे की फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी भी की गई है. नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. पुलिस ने मृतक जवान के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. परिजनों के आने के बाद पुलिस विभाग की देखरेख में शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Related Articles