झारखंड : जानकी यादव को बड़ी जिम्मेदारी…बने राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष, नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया में आएगी तेजी
Jharkhand: Janaki Yadav gets big responsibility...became the chairman of the state backward commission, the process of municipal elections will speed up

बरकट्ठा के पूर्व विधायक जानकी यादव को पिछड़ा राज्य आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. जानकी यादव के पिछड़ा राज्य आयोग के अध्यक्ष बनने के बाद नगर निकाय चुनाव प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है.वहीं, गिरिडीह के नरेश वर्मा को आयोग का सदस्य मनोनीत किया गया है.
कल्याण विभाग ने जारी की अधिसूचना
अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने इसकी अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी है. विभाग की उप सचिव जय रेचल मिंज ने इसकी अधिसूचना जारी की है. इनका कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी माना जाएगा. वे पदभार ग्रहण करने के बाद तीन साल तक इस पर पद पर बने रहेंगे. वे कभी भी पत्र लिख कर कार्यभार से अपना इस्तीफा दे सकेंगे या फिर सरकार इनको कभी भी हटा सकेगी.