30 लाख की लूट का पंजाब कनेक्शन! अमृतसर से गिरफ्तार हुआ मास्टरमाइंड, 10 लाख से ज्यादा कैश बरामद, चार आरोपी पहुंचे हवालात के पीछे…
Punjab connection of Rs 30 lakh robbery! Mastermind arrested from Amritsar, more than 10 lakh cash recovered, four accused sent to jail...

जमशेदपुर। 30 लाख रुपये की लूट का कनेक्शन पंजाब से जुड़ गया है। बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में 4 सितंबर 2025 को 30 लाख रुपये की दिनदहाड़े लूट हुई थी। अब इस लूटकांड का मास्टरमाइंड अमृतसर से गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने अब तक इस सनसनीखेज वारदात के मास्टरमाइंड सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मास्टरमाइंड को पंजाब के अमृतसर से दबोचा गया।
दिनदहाड़े हुई थी बड़ी वारदात
दरअसल 4 सितंबर को बिस्टुपुर के गुरुद्वारा रोड पर घटी थी। कारोबारी साकेत अग्रवाल स्कूटी से बैंक में नकदी जमा करने जा रहे थे। उसी दौरान इनोवा कार में सवार अपराधियों ने घात लगाकर उनकी आंखों में मिर्च पाउडर फेंका और रुपये से भरा बैग छीन लिया। अपराधियों ने मौके पर दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की और फरार हो गए।
विशेष टीम ने की गहन जांच
घटना के बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। पुलिस की SIT जांच में मिले सुराग के आधार पर अपराधियों की पहचान की गई और छापेमारी शुरू की गई।
मास्टरमाइंड सहित चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने अमृतसर से लूट के मास्टरमाइंड राकेश मंडल को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर तीन अन्य आरोपी — कमलेश नारायण दुबे, सुधीर नारायण बेहरा और गणेश कुम्भकार उर्फ कुचा को भी पकड़ा गया। पूछताछ में कमलेश दुबे ने खुलासा किया कि लूट की साजिश उसी ने रची थी और घटना से पहले लगातार कई दिनों तक कारोबारी की गतिविधियों पर नजर रखी गई थी।
10 लाख से ज्यादा नकदी बरामद
पुलिस ने आरोपियों से 10 लाख 69 हजार 700 रुपये नकद बरामद किए हैं। इसके अलावा घटना में इस्तेमाल इनोवा कार, एक देसी पिस्टल और चार मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।एसएसपी ने बताया कि इस वारदात में शामिल तीन अन्य आरोपी अब भी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।