झारखंड : खूंटी,रांची,सरायकेला में है सोने की खदान…सरकार कर रही खोज!

झारखंड के खूंटी में सोने की खदान मिलने की संभावना है. झारखंड सरकार द्वारा हाल ही में नवगठित कंपनी झारखंड एक्सप्लोरेशन एंड माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड खूंटी के उलीहुरांग में सोने की खदान की खोज कर रही है. जानकारों की मानें, तो जल्द ही यहां सोने की खदान मिल सकती है.

बताया गया कि अगले दो-तीन महीनों में यहां खोज कार्य पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद सोने की खदान का ब्लॉक तैयार कर सरकार को रिपोर्ट पेश की जायेगी. फिर सरकार इस खदान से सोना निकालने के लिए नीलामी की प्रक्रिया शुरू करेगी.

खूंटी सहित इन जिलों में भी हो रही है खोज

खूंटी सहित सरायकेला और रांची जिले के कई इलाकों में भी सोने की खदान की खोज की जा रही है. इन जगहों पर भी जे इ एम सी एल द्वारा स्थल की जांच कर ली गयी है. सैंपल की जांच की जा रही है, जिससे इसकी पुष्टि होगी कि कितना सोना है.

Related Articles