झारखंड IPS प्रमोशन: IPS पदोन्नत हुए अफसरों को मुख्यमंत्री ने बैच लगाकर किया सम्मानित, नैतिकता और जिम्मेदारियों की दी सीख, बोले…

Jharkhand IPS Promotion: The Chief Minister honored the promoted IPS officers by putting on badges, taught them about ethics and responsibilities, said...

Jharkhand IPS News : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य पुलिस सेवा (State Police Service) से भारतीय पुलिस सेवा (IPS) रैंक में पदोन्नत हुए अधिकारियों को आईपीएस बैच पहनाकर सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह राजधानी रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आयोजित किया गया, जहां नव-प्रोन्नत अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की।

इस अवसर पर जिन अधिकारियों को सम्मानित किया गया, उनमें राम समद, रोशन गुड़िया, श्री अविनाश कुमार, राजेश कुमार, मजरूल होदा और दीपक कुमार शामिल हैं। इन सभी अधिकारियों को हाल ही में भारतीय पुलिस सेवा के प्रतिष्ठित कैडर में पदोन्नति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी अधिकारियों को आईपीएस बैच पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य, सफल कार्यकाल तथा जनसेवा में निरंतर उत्कृष्ट योगदान की कामना की।

 

समारोह के दौरान मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आईपीएस में पदोन्नति केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह राज्य की कानून-व्यवस्था, प्रशासनिक सुदृढ़ता और जनता की सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी भी साथ लेकर आती है। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस सेवा में कार्य करते हुए इन अधिकारियों ने जो अनुभव अर्जित किया है, वह अब आईपीएस के रूप में राज्य और समाज के लिए और भी अधिक उपयोगी सिद्ध होगा।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि नव-प्रोन्नत अधिकारी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस बल किसी भी राज्य की रीढ़ होता है और समाज में शांति, सुरक्षा और न्याय बनाए रखने में इसकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे में आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है, क्योंकि उनसे नेतृत्व, निर्णय क्षमता और निष्पक्षता की अपेक्षा की जाती है।

हेमंत सोरेन ने यह भी कहा कि राज्य सरकार पुलिस बल के आधुनिकीकरण और सशक्तिकरण के लिए लगातार प्रयास कर रही है। पुलिसकर्मियों को बेहतर संसाधन, प्रशिक्षण और तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, ताकि वे बदलती चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना कर सकें। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध, संगठित अपराध और सामाजिक असंतुलन जैसी चुनौतियों के बीच पुलिस की भूमिका और भी अहम हो गई है।

Related Articles