Jharkhand IPS News: नये साल में बढ़ गया इन IPS अफसरों का वेतन, इन 10 अफसरों को मिलेगा लाभ, लेकिन इन शर्तों को करना होगा पूरा…

Jharkhand IPS News: Salary of these IPS officers increased in the new year, these 10 officers will get benefits, but these conditions will have to be fulfilled...

IPS Officers Promotion In Jharkhand: नये साल में झारखंड कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 10 अफसरों को प्रमोशन मिला है। 2016 बैच के आईपीएस अफसरों की प्रमोशन के बाद अब नया पे स्केल मिलेगा। जिन लोगों को प्रमोशन मिला है, उनमें अंजनी अंजन, सौरभ, अमित रेणु, ऋषभ कुमार झा, शंभु कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, पूज्य प्रकाश, सहदेव साव, अमित कुमार सिंह और मुकेश कुमार हैं।

यहां देखें लिस्ट 👇 👇👇 👇

पदोन्नति आदेश के मुताबिक प्रमोशन मिलने के बाद ये लोग भारतीय पुलिस सेवा के जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड के पे लेवल-12 ऑफ पे मैट्रिक्स में प्रोन्नत हो गए हैं। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। आदेश के मुताबिक इनका प्रमोशन 1 जनवरी 2025 से लागू हो गया है।

झारखंड सरकार की ओर से जो अधिसूचना जारी की गई है, उसमें प्रोन्नति की शर्त भी लगाई गई है। प्रमोशन पाने वाले आईपीएस अफसरों को अगले स्लॉट में एमसीटीपी फेज-III प्रशिक्षण लेना होगा। 10 जनवरी 2025 को सरकार के उप सचिव ओम प्रकाश तिवारी ने झारखंड के राज्यपाल के आदेश से यह अधिसूचना जारी की है।

इसमें यह भी स्पष्ट कर दिया है कि प्रोन्नति के बाद इन पुलिस पदाधिकारियों का वर्तमान पदस्थापन प्रभावित नहीं होगा। यानी उनकी ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं की जा रही है। जहां जो पदस्थ हैं, बढ़े वेतनमान के साथ उन्हें उसी जगह पर पदस्थ किया गया है।

Related Articles