Jharkhand IPS News: झारखंड के चार IPS सेंट्रल में आईजी इम्पैनल, जानिये किन-किन आईपीएस अफसर को …
Jharkhand IPS News: IG empaneled in four IPS Central of Jharkhand, know which IPS officers...

Jharkhand IPS News: झारखंड कैडर के चार आईपीएस अधिकारी केंद्र में आइजी इंपैनल हो गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दो जनवरी को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। केंद्र में आईजी इम्पैनल होने का मतलब ये होता है कि अधिकारी अगर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं या केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जायेंगे, तो उन्हें आईजी का रैंक मिलेगा।
दरअसल स्टेट का पोस्ट और सेंट्रल के पोस्ट में अंतर होता है। राज्य में अगर कोई आईजी है, तो ये तय नहीं है कि वो केंद्र में भी आईजी ही बनेगा। उसके लिए, उन्हें केंद्र में आईजी इम्पैनल होना होगा। वहीं स्थिति डीजी, एडीजी सहित अन्य पदों में भी होता है।
जारी अधिसूचना के अनुसार वर्ष 2005 बैच के आइपीएस अधिकारी झारखंड पुलिस के आईजी प्रोविजन पंकज कंबोज के अलावा 2006 बैच के आइपीएस अधिकारी बोकारो के आईजी डॉ. माइकल राज एस., आइजी प्रशिक्षण ए. विजयालक्ष्मी व केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीबीआइ में पदस्थापित अनूप टी. मैथ्यू शामिल हैं।केंद्र ने पूरे देश के 71 आइपीएस अधिकारियों को आइजी रैंक में इंपैनल किया है, जिनमें ये चारों शामिल हैं।