झारखंड IPS लूट : लूटेरों की हिम्मत तो देखिये सीनियर IPS को ही लूट लिया, धक्का-मुकी में अफसर हुए घायल, पुलिस मामले की जांच में जूटी

Jharkhand IPS robbery: Look at the audacity of the robbers, they robbed a senior IPS officer, officers got injured in the scuffle, police is busy investigating the case

रांची। झारखंड कैडर के सीनियर IPS अफसर लूट का शिकार बन गये। लूटेरों ने आईपीएस अफसर से हजारों रुपये कैश और लैपटॉप लूट लिये और फरार हो गये। घटना कोलेकर पुलिस अब जांच में जुटी है। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अब अपराधी पुलिस से भी भय नहीं खा रहे हैं। पूरा मामला देश की राजधानी दिल्ली की है।

 

जानकारी के मुताबिक दिल्ली में पदस्थ झारखंड कैडर के एक सीनियर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी को ठक-ठक गिरोह के लूटेरों ने ने लूट लिया। लूटपाट के दौरान पुलिस अधिकारी आंशिक तौर पर जख्मी भी हो गए। लुटेरे उनका बैग लूटकर ले भागे, जिसमें 95 हजार रुपये और लैपटॉप था। अपराधी इतने बेखौफ थे कि लूटपाट के दस मिनट के बाद मौके पर फिर वापस आए और दूसरी तरफ डिवाइडर पर बैग रखकर भाग गए, लेकिन बैग से रुपये नदारद थे।

 

अधिकारी का लैपटॉप तो मिल गया, लेकिन पैसे गायब हो गये। कमाल की बात ये है कि जिस अधिकारी के साथ ये पूरी वारदात हुई है, वो अधिकारी दिल्ली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में तैनात हैं और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। वे राज्य में कई जिलों में पुलिस अधीक्षक समेत मुख्यालय में वरिष्ठ पद पर रह चुके हैं। घटना के वक्त अधिकारी सादी वर्दी में थे।

 

बताया जा रहा है कि नई दिल्ली के बुरारी फ्लाइओवर पर घटना उस वक्त हुई, जब अधिकारी अपने ड्राइवर के साथ एक निजी कार में घर जा रहे थे। एक मोटरसाइकिल चालक ने अधिकारी के वाहन को रोकने के लिए इशारा किया। जब अधिकारी ने विंडो नीचे की तो मोटरसाइकिल चालक ने उन्हें बताया कि कार से तेल रिस रहा है।

 

इसके बाद वाहन को फ्लाइओवर पर रोक दिया गया और मोटरसाइकिल चालक भी रुक गया। जैसे ही आईपीएस अधिकारी कार से नीचे उतरे, दो और लोग एक अन्य मोटरसाइकिल पर आए। उनमें से एक ने कार का दरवाजा खोला और अधिकारी का बैग छीन लिया, जिसमें नकदी और लैपटॉप था।

 

अधिकारी ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो उन्हें धक्का दे दिया गया, जिसमें उन्हें मामूली चोटें आईं। घटना के बाद अधिकारी एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए गए। अगले दिन उन्होंने थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई।

Related Articles