झारखंड : इंस्पेक्टर को किया गया सस्पेंड, जांच में लापरवाही से आरोपियों को मिला जमानत, एसपी ने किया सस्पेंड

Jharkhand: Inspector suspended, accused got bail due to negligence in investigation, SP suspended him

Insepector Suspend : इन्वेस्टिगेशन में लापरवाही करने वाले इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। न्यायिक हिरासत में जेल गए तीन साइबर अपराधियों के खिलाफ 60 दिन के अंदर अदालत में केस डायरी दाखिल नहीं करने के एवज में ये कार्रवाई की गयी है।

 

साइबर इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार निलंबित कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक दुमका जिला के मसलिया थाना की पुलिस ने लगभग ढाई माह पूर्व 9 मार्च 2025 को तीन साइबर अपराधियों को रंगे हाथ पकड़ा था।

 

खूंटोजोरी गांव के असलम अंसारी, इमामुददीन अंसारी और उस्मान अंसारी को साइबर ठगी करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों से चार मोबाइल भी जब्त किए थे। केस की जांच साइबर इंस्पेक्टर को दी गई। नियम के मुताबिग गिरफ्तारी के 60 दिन के अंदर तीनों के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करना था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

 

जिसका फायदा तीनों अपराधियों को मिला और चालान पेश नहीं करने के आधार पर तीनों को जमानत कोर्ट से मिल गयी। इसे पुलिस की बड़ी लापरवाही माना गया। इंस्पेक्टर की उदासीनता की वजह से समय पर डायरी जमा नहीं की जा सकी, जिसका फायदा आरोपियों को मिल गया। इसी जांच रिपोर्ट को आधार मानते हुए इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

Related Articles