झारखंड: IAS कुलदीप द्विवेदी बने CBI का ज्वाइंट डायरेक्टर, कभी AK 47 के साथ अपराधियों का पीछा करते आये थे सुर्खियों में…

Jharkhand: IAS Kuldeep Dwivedi becomes joint director of CBI, once he was in news for chasing criminals with AK 47...

रांची/नई दिल्ली। झारखंड कैडर के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी कुलदीप द्विवेदी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में जॉइंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। रांची के एसएसपी रह चुके द्विवेदी अपने साहसिक कार्यों और ज़मीन से जुड़े पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं।

उनकी बहादुरी की एक तस्वीर आज भी लोगों के ज़हन में ताज़ा है, जब उन्होंने एक ऑपरेशन के दौरान खुद AK-47 लेकर खेतों में उतर कर अपराधियों का पीछा किया था। यह घटना उस समय की है जब वे रांची में एसएसपी के पद पर तैनात थे।

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ कुख्यात अपराधी इलाके में छिपे हुए हैं। बिना समय गंवाए, कुलदीप द्विवेदी खुद मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम का नेतृत्व करते हुए खेतों की ओर भागे अपराधियों का पीछा किया। उन्होंने AK-47 चलाकर अपराधियों को दबोचने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान दो अपराधी मौके पर ही पकड़े गए।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और साहस की भावना जगी। लोगों ने खुशी में कुलदीप द्विवेदी को कंधे पर उठा लिया और जोरदार तालियों के साथ उनका अभिनंदन किया।

कुलदीप द्विवेदी की गिनती उन अफसरों में होती है जो प्रशासनिक कार्यों के साथ-साथ फील्ड ड्यूटी में भी अग्रणी रहते हैं। उनके CBI में जॉइंट डायरेक्टर बनने को न सिर्फ झारखंड पुलिस के लिए, बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय माना जा रहा है।

उनकी नियुक्ति पर पुलिस महकमे और आम लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles