झारखंड IAS ब्रेकिंग: JSSC अध्यक्ष बने मनीष रंजन, हेमंत सरकार ने इन आईएएस अफसरों की जिम्मेदारियों बदली

Jharkhand IAS Breaking: Manish Ranjan becomes JSSC chairman, Hemant government changed the responsibilities of these IAS officers

Jharkhand IAS News: झारखंड सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल के तहत कई आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली हैं और कुछ को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। मनीष रंजन को JSSC चेयरमैन का प्रभार दिया गया है।

प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान (ATI) के निदेशक मनीष रंजन को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह नियुक्ति अस्थायी रूप से की गई है और वर्तमान अध्यक्ष प्रशांत कुमार के अवकाश के दौरान लागू रहेगी।

IAS वंदना दाडेल को अब गृह कारा, मंत्रिमंडल सचिवालय के साथ-साथ वित्त विभाग के प्रधान सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अजय सिंह को जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा इस संबंध में गुरुवार को एक अधिसूचना जारी की गई। अधिसूचना के अनुसार, जल संसाधन सह वित्त सचिव प्रशांत कुमार 7 अप्रैल से 2 मई तक अर्जित अवकाश पर रहेंगे। उनकी अनुपस्थिति में जल संसाधन सचिव का अतिरिक्त प्रभार स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह को दिया गया है, जबकि वित्त विभाग की जिम्मेदारी गृह कारा एवं मंत्रिमंडल सचिवालय की प्रधान सचिव वंदना दाडेल को सौंपी गई है।

गौरतलब है कि प्रशांत कुमार के पास वित्त सचिव और JSSC अध्यक्ष का भी अतिरिक्त प्रभार था। लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में JSSC अध्यक्ष का कार्यभार अब मनीष रंजन संभालेंगे। हालांकि, सरकार ने अभी तक इस पद पर स्थायी नियुक्ति नहीं की है, जिससे आयोग का कामकाज पूरी तरह नियमित नहीं हो पा रहा है।

JSSC चेयरमैन पद पर स्थायी नियुक्ति का इंतजार

JSSC के स्थायी अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार अभी तक कोई ठोस फैसला नहीं ले पाई है। यह पद 21 फरवरी 2024 से खाली है, जब तत्कालीन अध्यक्ष नीरज सिन्हा ने स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने के मामले के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सरकार ने प्रशांत कुमार को अस्थायी रूप से JSSC अध्यक्ष का प्रभार दिया था। अब, प्रशांत कुमार के अवकाश पर जाने के कारण, मनीष रंजन को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Related Articles