झारखंड : पति की हत्या कर शव जलाया…पत्नी का सनसनीखेज वारदात, मायके जाने से पहले दिया घटना को अंजाम
Jharkhand: Husband murdered and body burnt... Sensational crime by wife, committed the crime before going to her mother's house

सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के धीराजगंज सतबहनी में 15 जुलाई को हुई राजेश कुमार महथा की हत्या के मामले का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। इस सनसनीखेज मामले में मृतक की पत्नी पूजा कुमारी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी पूजा ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसके पति राजेश का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध था। वह उसके सामने ही उस महिला से घंटों मोबाइल पर बातचीत करता था, जिससे दोनों के बीच अकसर विवाद होता था।
हत्या की रात यानी 15 जुलाई को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। उसी रात गुस्से में आकर पूजा ने सोते हुए राजेश के सिर पर लोहे के हथौड़े से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद उसने शव पर पेट्रोल छिड़ककर उसे जलाने का प्रयास किया और फिर बच्चों को लेकर गिरिडीह स्थित मायके चली गई। पुलिस ने घटनास्थल से खून लगा हथौड़ा बरामद कर लिया है। आरोपी ने हत्या के बाद घर का ताला बंद कर दिया था। जब घर से दुर्गंध आने लगी तो मकान मालिक की सूचना पर पुलिस पहुंची और ताला तोड़कर शव बरामद किया गया।
राजेश कुमार महथा गिरिडीह जिले के उधनाबाद का रहने वाला था और कोलाबीरा स्थित डीडी स्टील कंपनी में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था। वह 15 जुलाई को ही बी व सी शिफ्ट की ड्यूटी के बाद घर लौटा था, जिसके बाद यह घटना घटी। मृतक के भाई सहदेव महथा के अनुसार, घटना के अगले दिन यानी बुधवार को पूजा अपने भाई गौतम चौधरी के साथ उधनाबाद आई थी, लेकिन परिवार के किसी सदस्य से बातचीत किए बिना वह सुबह मायके छाता पत्थर चली गई। उसने पति पर दूसरी महिला से अवैध संबंध होने का आरोप भी लगाया था।
पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। भाभी के पिता ने मेरे पिता को काफी खरी-खोटी सुनाई। कहा कि मेरी बेटी को ससुराल में काफी तकलीफ दी जा रही है। पति भी रुपए नहीं देता। ऐसे में अब उनकी बेटी मायके में ही रहेगी। इसी बीच शनिवार को भाई की हत्या की खबर आदित्यपुर थाने से मिली। स्पष्ट है कि भाभी ने ही हत्या की है। इसमें भाभी के परिवार वालों की भी संलिप्तता है।