झारखंड: “अस्पतालों ने लिया है आपसे ज्यादा पैसा, तो हम दिलायेंगे पैसा वापस” बाबूलाल मरांडी का सनसनीखेज आरोप, मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री की मिलीभगत से…
Jharkhand: "If the hospitals have taken more money from you, we will get the money back" Babulal Marandi's sensational allegation, in connivance with the Chief Minister and Health Minister...

रांची। नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही बाबूलाल मरांडी एक्शन में है। वो लगातार हेमंत सरकार पर निशाना साध रहे हैं। स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री पर कटघरे में खड़ा किया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि झारखंड में सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों द्वारा आयुष्मान योजना कार्ड धारकों को गलत जानकारी देकर भ्रमित किया जा रहा है।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य के अस्पतालों में जबरन राशि की वसूली की जा रही है। गरीब, दलित, आदिवासियों को लूटने का यह गोरखधंधा मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की मिलीभगत से अंजाम दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि चाहे वह नल-जल योजना हो, प्रधानमंत्री आवास योजना हो या आयुष्मान भारत योजना, हेमंत सोरेन सरकार ने अपनी संकीर्ण मानसिकता और दुर्भावना की राजनीति के कारण जनता के हितों को नुकसान ही पहुंचाया है।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री से आग्रह है कि वे दुर्भावना की राजनीति छोड़ आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों से की गई जबरन वसूली को वापस कराएं। आने वाले समय में, मैं जनता से सीधे संवाद कर इस मुद्दे को और प्रभावी तरीके से उठाऊंगा।
बाबूलाल मरांडी ने आश्वस्त किया कि राज्य में यदि किसी भी व्यक्ति के साथ निजी अस्पतालों द्वारा धोखाधड़ी हुई है, तो कृपया वे हमसे संपर्क करें। हम हरसंभव प्रयास करेंगे कि उनसे जबरन ली गई फीस वापस कराई जाए।