झारखंड- भीषण हादसा: नौ दोस्त गये थे दामोदर नदी में नहाने, तभी नहाते वक्त हो गया हादसा, एक शव बरामद, 5 की तलाश जारी

धनबाद। झारखंड से एक बड़ी खबर आ रही है। एक दर्दनाक घटना में कई युवकों की पानी में डूबने से मौत की खबर है। घटना धनबाद जिले की है, जहां कार्तिक पूर्णिमा पर दामोदर नदी में स्नान के दौरान ये हादसा हो गया। महुदा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलमच्चो दामोदर नदी में स्नान करने पहुंचे नौ युवक अचानक तेज धार में बह गए।

देखते ही देखते नदी में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर मौजूद लोग बचाव कार्य में जुट गए। तीन युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन शेष छह युवक नदी की गहराई में डूब गए। देर शाम तक जारी खोज अभियान के दौरान एक युवक का शव बरामद हुआ। उसकी पहचान विजय यादव के रूप में हुई है। जबकि पांच युवक अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश में एनडीआरएफ और प्रशासनिक टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं।

बताया जा रहा है कि दो अलग-अलग समूहों में कुल 10 युवक नदी में स्नान करने पहुंचे थे। इनमें पांच युवक बाघमारा के भीमकनाली क्षेत्र से और पांच युवक भूली इलाके से आए थे। बताया जा रहा है कि स्नान के दौरान दोनों समूह नदी में गहरे हिस्से तक चले गए, जहां तेज धारा में बहने से हादसा हो गया।

तेज धारा और गहरे पानी में फंसने के कारण युवक स्वयं बाहर नहीं निकल पाए। नदी में मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत हिम्मत दिखाते हुए तीन युवकों को बाहर निकाला, लेकिन बाकी बहे युवकों को बचाया नहीं जा सका। सूचना मिलते ही सीओ गिरजानंद किस्कू, महुदा पुलिस टीम और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गए। गुरुवार सुबह सांसद ढुल्लू महतो भी नदी तट पर पहुंचे, जहां उन्होंने स्थिति की जानकारी ली, परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दी।

सांसद ने बुधवार को उपायुक्त से एनडीआरएफ की विशेष टीम भेजने का आग्रह किया था, जिसके बाद गुरुवार को एनडीआरएफ टीम मौके पर पहुंचकर अभियान शुरू किया।सांसद ढुल्लू महतो ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सरकार और प्रशासन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा,
“कार्तिक पूर्णिमा पर नदी के घाटों पर हजारों श्रद्धालु स्नान करने आते हैं। ऐसे अवसरों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था, गोताखोरों की तैनाती, बैरिकेडिंग और चेतावनी बोर्ड लगाने चाहिए थे, लेकिन ऐसा कहीं भी देखने को नहीं मिला। प्रशासन की तरफ से कोई तैयारी नहीं थी, जिसकी वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ।”

Related Articles