झारखंड भीषण हादसा: डिप्टी डायरेक्टर सहित 12 लोग गंभीर रुप से घायल, ट्रेलर ने चाहपहिया वाहनों को मारी टक्कर, मौके पर चीख पुकार
Jharkhand horrific accident: 12 people including deputy director seriously injured, trailer hits four-wheeler, screams at the spot

Jharkhand Accident News : झाऱखंड में एक भीषण सड़क हादसे की खबर है। रामगढ़ जिले की चुट्टूपालू घाटी में सड़क हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हो गए। चार घायलों की हालत गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है।चुट्टूपालू घाटी, जिसे अब लोग “मौत की घाटी” के नाम से जानने लगे हैं, एक बार फिर भीषण सड़क हादसे का गवाह बनी है।
रांची की ओर से आ रही एक अनियंत्रित टेलर ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी और इसके बाद सड़क पर चल रही पांच चारपहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए और सड़क किनारे बने गड्ढों व चट्टानों से टकराकर वाहन पलट गए।
इस दर्दनाक हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों में से चार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर किया गया है। हादसे के बाद घाटी में अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए पूरा मार्ग जाम हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेलर तेज रफ्तार में थी और अचानक चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया। पहले टेलर ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मारी, फिर आगे चल रही कारों को एक के बाद एक चपेट में ले लिया। हादसे में शामिल कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ पेट्रोलिंग पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों में फंसे घायलों को बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल पहुंचाया। एंबुलेंस की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल चार लोगों को रांची रेफर किया गया है।
इस दुर्घटना की चपेट में कल्याण विभाग के अधिकारी भी आ गए। रांची से रजरप्पा जा रहे कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर संजीव कुमार की गाड़ी भी हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि उन्हें कोई जानलेवा चोट नहीं आई है, लेकिन उन्हें भी उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
डिप्टी डायरेक्टर संजीव कुमार के चालक रंजीत ने बताया कि वे रांची से रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही अनियंत्रित टेलर ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वाहन घूमते हुए सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। चालक के अनुसार, अधिकारी को भी काफी चोटें आई हैं, हालांकि उनकी हालत स्थिर है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चुट्टूपालू घाटी में लगातार हो रहे सड़क हादसों के बावजूद ठोस सुरक्षा इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। इन दिनों घाटी में सड़क किनारे करीब तीन फीट ऊंचा सीमेंट का गार्डवाल बनाया जा रहा है, जिससे अनियंत्रित वाहनों को साइड लेने की जगह नहीं मिलती और पीछे से टक्कर की घटनाएं बढ़ रही हैं।



















