झारखंड : हीराबाग खासमहाल जमीन घोटाला: एसीबी की बड़ी कार्रवाई…दो और गिरफ्तार

Hirabagh Khasmahal land scam: ACB takes major action...two more arrested

हजारीबाग: हीराबाग खासमहाल जमीन घोटाला मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई तेजी पकड़ रही है। रविवार को एसीबी ने जमीन कारोबारी विजय प्रताप सिंह को हजारीबाग के मटवारी स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया। उन्हें 5 अक्टूबर को न्यायिक हिरासत में भेजकर जेपी कारा में रखा गया।

इससे पहले 6 अक्टूबर को तत्कालीन हजारीबाग सदर सीओ अलका कुमारी, जो वर्तमान में चतरा डीआरडीए की निदेशक हैं, को चतरा स्थित उनके कार्यालय से एसीबी ने गिरफ्तार किया। उन्हें रांची स्थित एसीबी मुख्यालय में पूछताछ के लिए लाया गया।

हीराबाग खासमहाल जमीन घोटाला एसीबी कांड संख्या 09/25 के तहत दर्ज है। इस मामले में पहले ही तत्कालीन डीसी विनय चौबे, तत्कालीन खासमहाल पदाधिकारी विनोद चंद्र झा और नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोप है कि हजारीबाग डीवीसी चौक स्थित 2.75 एकड़ खासमहाल जमीन, जो 1948 में एक निजी ट्रस्ट को 30 वर्षों के लिए लीज पर दी गई थी, पर बिना वैधानिक प्रक्रिया के व्यावसायिक निर्माण कराया गया। आज इस जमीन पर कई दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, जैसे अमन वस्त्रालय आदि संचालित हैं।

विभागीय कार्रवाई भी शुरू हो गई है। हजारीबाग स्थापना शाखा ने सोमवार को अलका कुमारी से संबंधित पत्र कार्मिक कोषांग को भेजा और उनके खिलाफ आरोप गठन की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। सूत्रों के अनुसार, 8 सितंबर 2025 को हजारीबाग के अपर समाहर्ता ने उनसे लिखित स्पष्टीकरण भी मांगा था।

जांच अधिकारी मामले की गहनता से पड़ताल कर रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

Related Articles