झारखंड हाईकोर्ट : जस्टिस एस चंद्रशेखर कल से संभालेंगे कार्यवाहक चीफ जस्टिस का कार्यभार, चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा आज हो रहे रिटायर

रांची। जस्टिस एस चंद्रशेखर झारखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस बनाए गए हैं। वह 29 दिसंबर से कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का काम देखेंगे। झारखंड उच्चा न्याहयालय के मुख्यह न्या याधीश संजय कुमार मिश्रा गुरुवार 28 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके बाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्याययाधीश न्या।यमूर्ति एस. चंद्रशेखर को मुख्यव न्या याधीश के कार्यालय का दायित्व सौंपा गया है।

कानून एवं न्या य मंत्रालय, भारत सरकार के उप सचिव नारायण प्रसाद की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रपति की ओर से झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस एस. चंद्रशेखर को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस कार्यालय की ड्यूटी के निर्वहन के लिए नियुक्त किया गया है। यह आदेश 29 दिसंबर से प्रभावी होगा।

Related Articles