रांची रिम्स की व्यवस्थागत खामियों पर झारखंड हाई कोर्ट ने जताई चिंता, अगली सुनवाई 11 अगस्त को
Jharkhand High Court expressed concern over the systemic flaws of Ranchi RIMS, next hearing on August 11

रांची: रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) की व्यवस्थागत खामियों को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में हाल ही में सुनवाई हुई। कोर्ट ने रिम्स में नियुक्तियों की धीमी प्रक्रिया, आवश्यक उपकरणों की कमी और जर्जर भवनों की स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की। सुनवाई के दौरान रिम्स निदेशक भी कोर्ट में मौजूद थे।
कोर्ट ने सवाल उठाया कि रिम्स की व्यवस्था में लगातार शिकायतों के बावजूद सुधार क्यों नहीं हो रहा है। इस पर निदेशक ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी न होने और प्रशासनिक बाधाओं के कारण उपलब्ध राशि का उपयोग नहीं हो पा रहा है।
कोर्ट के निर्देश पर अधिवक्ताओं की टीम ने रिम्स का निरीक्षण किया था, जिसमें चिकित्सा सेवाओं की बदहाली, उपकरणों की कमी और साफ-सफाई की खराब स्थिति जैसे अनियमितताएं पाई गईं। यह रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत की गई।
झारखंड हाई कोर्ट ने अगली सुनवाई 11 अगस्त को निर्धारित करते हुए भवन निर्माण विभाग और रिम्स निदेशक को शपथपत्र दाखिल करने का आदेश दिया है। इस मामले में प्रार्थी की ओर से अधिवक्ताओं सौरभ अरुण और दीपक कुमार दुबे ने कोर्ट में पक्ष रखा।