झारखंड : हेमंत सरकार का मानवता भरा कदम…तोपचांची में दिवंगत रामप्रसाद महतो के दशकर्म भोज के लिए भेजा राशन
Humanitarian step of Hemant government... Ration sent for the Dashkarma feast of late Ramprasad Mahato in Topchanchi

धनबाद : तोपचांची प्रखंड निवासी रामप्रसाद महतो का अचानक निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक परिवार में उनका कोई बेटा नहीं है. जिससे पूरा परिवार रामप्रसाद महतो के दशकर्म भोज के लिए सामग्री जुटाने में असमर्थ है।
इसे लेकर क्षेत्र के ही झामुमो नेता निखिल ने एक्स पर पोस्ट किया .जिसपर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद संज्ञान लिया और धनबाद डीसी को आदेश देते हुए परिवार को राशन समेत हर जरूरी योजनाओं से जोड़कर मदद पहुंचाने को कहा है।
बता दें कि झामुमो नेता निखिल ने अपने एक्स पर लिखा था कि धनबाद अंतर्गत तोपचांची प्रखंड निवासी रामप्रसाद महतो का अचानक देहांत हो गया है।
उनका एक भी बेटा नहीं है बहुत ग़रीब परिवार से थे चलने फिरने में भी दिक्कत होता था. राशनकार्ड भी है. कृपया उनके दशकर्म भोजकाज में चावल आटा राशन सामग्री की मदद करने की कृपा की जाए।
CM हेमंत सोरेन ने DC को दिया निर्देश
जिसपर सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए एक्स पर धनबाद डीसी को टैग करते हुए लिखा कृपया मामले की जांच कर दिवंगत रामप्रसाद महतो जी के परिवार को राशन समेत हर जरूरी योजनाओं से जोड़कर मदद पहुंचाते हुए सूचित करें।
मरांग बुरु दिवंगत रामप्रसाद की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकसंतप्त परिवारजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दें।