झारखंड : हेमंत सरकार करने जा रही है ऐसा काम, प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था हो जायेगी बेस्ट, स्वास्थ्यकर्मियों की भी होगी भर्ती
Jharkhand: Hemant government is going to do such a thing, the health system in the state will become the best, health workers will also be recruited

Jharkhand Health Department : झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था का कायाकल्प होने वाला है। हेमंत सरकार का जो प्लान तैयार है, वो अगर एजीक्यूट हो गया तो प्रदेश की बेहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी पर लौट सकती है। दरअसल पिछले दिनों कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया था, जिसके तहत बीमा योजनाओं में दावा के रूप में प्राप्त होने वाली राशि उपयोग स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में किया जायेगा।
जानकारी के मुताबिक मिलने वाली राशि ने ना सिर्फ स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होगी, बल्कि डाक्टर व नर्सों की भी बहाली की जायेगी। जानकारी के मुताबिक इस फैसले के तहत झारखंड अबुआ स्वास्थ्य योजना, आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अलावे राज्य कर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना से मिलने वाली दावा राशि का उपयोग इनमें किया जा सकेगा।
बताया जा रहा है कि सरकारी अस्पतालों को इन बीमा योजनाओं से प्रति बेड 50 हजार रुपये मिलेगा। हालांकि इसके लिए अलग-अलग वित्तीय वर्ष के लिए अलग-अलग लक्ष्य का निर्धारण किया गया है। एक आकलन के मुताबिक सरकारी अस्पतालों को करीब 300 करोड़ रुपये की आमदनी होगी।
जानकारी के मुताबिक अस्पतालों में काम कर रहे डाक्टरों के बीच बीमा राशि की 15 प्रतिशत राशि ही बंटेगी, बाकि 85 प्रतिशत राशि से प्राइवेट, स्पेशलिस्ट डाक्टरोंकी सेवा ली जायेगी। दरअसल ये शुरुआत इसलिए की गयी है। ताकि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा बेहतर हो सके और निजी अस्पतालों से वो आगे निकल सकें।