झारखंड : हेमंत सरकार का बड़ा ऐलान…सरकारी स्कूलों के 29 हजार टीचर्स को दिए जाएंगे टैब!

झारखंड में सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है अब राज्य सरकार इन शिक्षकों को नए तकनीक से जोड़ने की तैयारी कर रही है. राज्य सरकार ने झारखंड की 29 हजार शिक्षकों को नया टैब देने का ऐलान किया है.
नहीं होगा सीएम का वीडियो
रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार रघुबर दास सरकार के कार्यकाल से अलग शिक्षकों को दिए जाने वाले टैब में न तो मुख्यमंत्री का कोई वीडियो होगा और न न ही शिक्षा मंत्री का। न ही उनका कोई फोटो टैब में होगा। शिक्षकों को ये टैब समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिए जाने हैं। शिक्षकों को दिए जाने वाले टैब में इस बार सिर्फ झारखंड सरकार का लोगो होगा। वह भी टैब के ऊपर।
जल्द मिलेगा टैब
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने टैब की आपूर्ति के लिए टेंडर प्रक्रिया इस बार पूरी कर ली है। बताया जाता है कि टैब की आपूर्ति की जिम्मेदारी सिबिन लर्निंग को दी गई है। टैब की आपूर्ति जिला स्तर पर की जाएगी।