झारखंड : स्वास्थ्यकर्मियों को मिलेगा बोनस…..इस संस्थान ने त्योहारी सीजन में दिया बंपर गिफ्ट….80 हजार से 46 हजार तक स्वास्थ्यकर्मियों को मिलेगा बोनस
जमशेदपुर। झारखंड में त्योहारी सीजन में कर्मियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। इधर, जमशेदपुर से स्वास्थ्यकर्मियों के अच्छी खबर है। मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (एमटीएमएच) के कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान हो गया है।
आज तय हुए बोनस के मुताबिक यहां के 65 कर्मचारियों को इस वर्ष 19 प्रतिशत बोनस मिलेगा। इस खबर से स्वास्थ्यकर्मियों में हर्ष का माहौल है। आज मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल प्रबंधन व कर्मचारी यूनियन के बीच हुए बोनस समझौते के तहत अधिकतम 80,000 व न्यूनतम 46,000 रुपये मिलेंगे। पिछले वर्ष अधिकतम 76,500 व न्यूनतम 39,500 रुपये बोनस मिला था। पिछली बार की तुलना में इस बार ज्यादा बोनस मिलेंगे।
बोनस राशि का भुगतान इस माह के अंतिम सप्ताह में कर्मचारियों के बैंक एकाउंट में भेज दी जायेगी। प्रेस को मिली जानकारी के मुताबिक बोनस समझौता पत्र पर एमटीएमएच की डायरेक्टर डॉ सुजाता मित्रा, हेड एडमिनिस्ट्रेशन बीपी सिंह, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर अमिताभ चटर्जी, सीनियर एकाउंट ऑफिसर कमल अग्रवाल व एमटीएमएच कर्मचारी यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, महामंत्री बीके डिंडा, वाइस प्रेसिडेंट आरके दास, सचिव पी गिरीश्वर राव, कमेटी मेंबर आशीफ इमरान ने हस्ताक्षर किया.