रांची झारखंड सरकार दो महत्वकांक्षी योजना गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना तथा मुख्यमंत्री सारथी योजना की लॉन्चिंग 15 नवंबर झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर इन दोनों योजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है। कैबिनेट की आने वाले बैठकों में योजनाओं पर स्वीकृति मिल सकती है।

उच्च शिक्षा के लिए मिलेंगे 10 लाख

उच्च एवं तकनीकी विभाग द्वारा संचालित होने वाली गुरुजी की क्रेडिट कार्ड योजना के तहत युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपए तक की सहायता राशि के रूप में मिलेंगे। इसका लाभ लेने के लिए झारखंड का स्थानीय निवासी होना जरूरी है। छात्र छात्राओं को यह राशि 10 साल में लौटानी होगी।

प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराएगी सरकार

श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की प्रस्तावित मुख्यमंत्री प्रोत्साहन भत्ता योजना की जगह आकांक्षा योजना की तर्ज पर उनकी प्रतियोगिता परीक्षा के तैयारी कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री सारथी योजना शुरू होगी। यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के रूप में रांची, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, देवघर तथा हजारीबाग में शुरू होगी। इसके तहत यूपीएससी, जीपीएससी के अलावा बैंकिंग, रेलवे की परीक्षा की तैयारी को लेकर युवाओं का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

कोचिंग संस्थानों का टेंडर करेगी राज्य सरकार

प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी टेंडर के आधार पर चयनित होने वाले कोचिंग संस्थानों के माध्यम से कराई जाएगी। इस योजना के तहत प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले चयनित युवाओं को रहने, खाने के अलावा किताब – कॉपी का भी खर्च दिया जाएगा ।यह राशि कितनी होगी अभी यह तय नहीं हुआ है। राज्य सरकार इसके लिए किट भी दे सकती है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...