झारखंड : राज्यपाल संतोष गंगवार ने दी श्रद्धांजलि…मंत्री रामदास सोरेन के श्राद्ध भोज में पहुंचकर व्यक्त की संवेदनाएं

Governor Santosh Gangwar paid tribute: Expressed condolences by attending the Shraddha Bhoj of Minister Ramdas Soren

दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन का आज श्राद्ध भोज है. राज्यपाल संतोष गंगवार समेत कई मंत्री नेता और अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान राज्यपाल, नेताओं और अधिकारियों ने दिवंगत रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की. दिवंगत रामदास सोरेन के श्राद्ध भोज का आयोजन जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित उनके आवास से कुछ दूरी पर फुटबॉल मैदान में किया गया है.

श्राद्ध भोज में पूर्व सीएम सहित ये नेता पहुंचे 

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, विधायक संजीव सरदार, समीर मोहंती के अलावा कई नेता भी दिवंगत रामदास सोरेन के श्राद्ध भोज में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान नेताओं ने रामदास सोरेन के शोक संत्प्त परिवार के सदस्यों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी.

राज्यपाल ने परिवार को बंधाया ढाढ़स

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने दिवंगत रामदास सोरेन की पत्नी सूरजमणि सोरेन, पुत्र सोमेश सोरेन, रोबिन सोरेन, रुपेश सोरेन और पुत्री रेणुका सोरेन से मिलकर ढाढ़स बंधाया.

जानकारी के अनुसार, राज्यपाल रांची से सड़क मार्ग के जरिए जमशेदपुर घोड़ाबांधा स्थित दिवंगत रामदास सोरेन के आवास पहुंचे थे. वहीं वीवीआईपी के आगमन को लेकर पूर्वी सिंहभूम प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. श्राद्ध भोज स्थल और उसके आसपास के इलाकों में पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की तैनाती की गई है.

15 अगस्त को हुई थी मौत

गौरतलब है कि 15 अगस्त को मंत्री रामदास सोरेन का दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज के क्रम में निधन हो गया था. वे 2 अगस्त को जमशेदपुर में अपने सरकारी आवास के बाथरूम में गिर गये थे. जिससे उनके सर पर गंभीर चोट आई थी. आनन –फानन में उन्हें टाटा मोर्टस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन ब्रेन में ब्लड कॉल्ट हो जाने के वजह से उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया था. लेकिन दिल्ली के अस्पताल में रामदास सोरेन जिंदगी और मौत के बीच जंग से हार गये. और इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.

Related Articles