भाजपा की मांग पर झारखंड सरकार का बड़ा फैसला : रसोईया और स्वास्थ्य सहियाओं का बढ़ाया गया मानदेय
Jharkhand government's big decision on BJP's demand: honorarium of cooks and health assistants increased

झारखंड में बजट सत्र चल रहा है. बजट सत्र में राज्य के सरकारी स्कूलों में काम करने वाली रसोईया और स्वास्थ्य सहियाओं के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.
भाजपा के बार-बार आवाज उठाने के बाद मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा है कि सरकार जल्द ही स्कूलों में काम कर रहे रसोइयों और स्वास्थ्य सहियाओं का पारिश्रमिक बढ़ाएगी। बता दें इन्हें अब 3 हजार मानदेय दिया जाएगा.
भाजपा विधायकों ने रखी मांग
मालूम हो कि भाजपा के विधायकों ने विधवाओं और दिव्यांग व्यक्तियों की पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को झारखंड विधानसभा में हंगामा किया था.भाजपा के विधायकों ने पेंशन में बढ़ोतरी की मांग की ताकि इन लोगों को ‘मईयां सम्मान योजना’ के लाभार्थियों के बराबर वित्तीय सहायता मिल सके।