झारखंड सरकार का बड़ा फैसला : 7 नक्सलियों पर घोषित किया इनाम…जानें क्या है वजह
Jharkhand government's big decision: Reward announced on 7 Naxalites... know the reason

झारखंड सरकार ने 7 नक्सलियों पर इनाम घोषित किया है। इनमें से 4 जेजेएमपी, एक टीएसपीसी और 2 भाकपा माओवादी संगठन से जुड़े हैं। इन पर 1 लाख से 5 लाख रुपये तक का इनाम रखा गया है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार, सबसे ज्यादा 4 नक्सली जेजेएमपी संगठन से जुड़े हैं, जबकि एक टीएसपीसी और 2 भाकपा माओवादी संगठन के सदस्य हैं। ये नक्सली लातेहार, पलामू और चतरा जिलों में सक्रिय हैं।
इन नक्सलियों के नाम हैं शामिल
सचिन बेंग उर्फ यूजीन (जेजेएमपी, सब जोनल कमांडर)- 5 लाख गुमला (गुमला)
मुखदेव यादव उर्फ तूफानी जी (टीएसपीसी, सब जोनल कमांडर)- 5 लाख रुपये (पलामू) बासु पूर्ति (भाकपा माओवादी, कैडर)- 5 लाख रुपये (चाईबासा)
बासमती जेराई (भाकपा माओवादी, कैडर)- 1 लाख (चाईबासा)
विशाल जी उर्फ तुलसी (जेजेएमपी, कैडर)- 1 लाख (लातेहार)
पलेंद्र गंझु (जेजेएमपी, कैडर)- 1 लाख (लातेहार)
प्रमोद गंझु (जेजेएमपी, कैडर)- 1 लाख (लातेहार)
इससे पहले राज्य में 50 इनामी नक्सली थे, लेकिन 7 नए नाम जुड़ने से अब इनकी संख्या 57 हो गई है। झारखंड में कुल 9 करोड़ रुपये के इनाम घोषित किए जा चुके हैं।