झारखंड : इन कर्मचारियों की तो लग गयी लॉटरी, मुख्यमंत्री के निर्देश पर होली के पहले डीसी ने दे दी बड़ी खुशखबरी

Jharkhand: These employees won the lottery, on the instructions of the Chief Minister, DC gave very good news before Holi.

OPS News: हजारों सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर जिला पेंशन एवं लेखा निदेशालय और जिला कोषागार कार्यालय ने 2 महीने में नयी पेंशन योजना में नियुक्त हजारों कर्मचारियों का भविष्य निधि लेखा संख्या का आवंटन कर दिया है। खुद उपायुक्त ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी साझा की है।

हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया है कि वित्त विभाग की संकल्प संख्या 141- दिनांक 1 सितंबर 2023 के तहत 1 सितंबर 2022 से पहले रिटायर हुए वैसे कर्मियों, जिन्हें सेवानिवृत्ति के बाद नयी पेंशन योजना (एनपीएस) की राशि का भुगतान नहीं हुआ है, के लिए एनपीएस खाते में जमा राशि में से सरकार के अंशदान एवं लाभांश की राशि का भुगतान सरकार के खजाने में जमा कराकर उन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ प्रदान करेंगे।

उपायुक्त के प्रयास का लाभ उन रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा, जो 1 सितंबर 2022 से पहले सेवानिवृत्त हुए, लेकिन एनपीएस का भुगतान नहीं हुआ। अब ऐसे कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिलाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है।

दरअसल मुख्यमंत्री ने झारखंड के विकास और सरकारी कामकाज में लंबी अवधि तक तक सेवा देने वाले कर्मियों को सेवानिवृत्ति के बाद आर्थिक रूप से सबल बनाये रखने के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को फिर से बहाल करने का फैसला किया था।

 मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि नयी पेंशन योजना (एनपीएस) के तहत नियुक्त कोई भी सरकारी कर्मी पुरानी पेंशन योजना से वंचित न रहे। उपायुक्त ने कहा कि इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. इस श्रेणी में वैसे कर्मी शामिल थे, जो दैनिक वेतनभोगी/ संविदा पर नियुक्त हुए थे और जिन्हें राज्य सरकार द्वारा नियमित किया गया था।

1.09.2022 के पूर्व सेवानिवृत वैसे कर्मी, जिन्हें न्यू पेंशन स्कीम के तहत जमा राशि का भुगतान हो चुका है और वे पुरानी पेंशन योजना का लाभ लेने के इच्छुक हैं, से न्यू पेंशन योजना से प्राप्त राशि चालान के माध्यम से सरकारी खजाने में जमा कराकर उन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया गया।

Related Articles