झारखंड- अच्छी खबर: …अब मोबाइल के बार कोड से कट जायेगी जमीन की रसीद, म्यूटेशन के लिए बनेगी टाइम लिमिट, मंत्री का आदेश

Jharkhand- Good news: Now land receipt will be deducted from mobile bar code, time limit will be made for mutation, minister's order

Jharkhand News: जमीन की रसीद कटवाने के लिए अब आपको ना तो कर्मचारी की जी हजूरी करनी होगी और ना ही ब्लाक के चक्कर काटने होंगे। राज्य सरकार ने ऐसी पहल की है कि अब मोबाइल के जरिये ही जमीन की रसीद रैयत कटा सकेंगे। इससे पहले भू-राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ ने सभी प्रमंडल के आयुक्त और विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा की। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो लोगों की सहुलियतों का भी ख्याल रखें।

 

बैठक के बाद उन्होंने कहा कि अब लोगों को अपनी जमीन का रशीद कटवाने के लिए कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। लोग घर बैठ ही अपने मोबाइल से रशीद कटवा सकेंगे। मंत्री ने बैठक में निर्देश दिया है कि वे जमीन संबंधित मुद्दों पर आमजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजस्व संग्रहण करें। वहीं म्यूटेशन समेत अन्य जमीन संबंधित कार्यों को राइट टू सर्विस एक्ट के दायरे में लाएं और ऐसे कार्यों को ससमय पूरा कराने की दिशा में काम करें।

 

इसके अलावा मंत्री ने बैठक में लंबित म्यूटेशन की कठिनाईयों को दूर कर जमीन संबंधित राजस्व संग्रहण को सहूलियत बनाने, खासमहल जमीन के रिन्यूअल कराने के सुझाव पर अमल किए जाने, अंचल कार्यालयों में अचौक निरीक्षण करने समेत राजस्व बढ़ाने का निर्देश दिया। ताकि आमजनों को बेहतर सुविधा मिल सके और सरकार के राजस्व संग्रहण में वृद्धि हो सके। मंत्री दीपक बिरुआ ने सरकारी जमीन के कब्जे मामले में भी सख्ती दिखाई. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सरकारी जमीन पर जमाबंदी कायम है या नहीं इसकी सूची तैयार करें.

 

बार कोड से कटेगी जमीन की रसीद 

लोगों को अपनी ही जमीन की रसीद कटवाने के लिए कचहरी और कर्मचारियों के कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता है। इसलिए अब राज्यवासियों को बार कोड की सुविधा मिलेगी। इसके माध्यम से लोग मोबाइल से ही अपनी जमीन की रसीद काट सकेंगे। विभाग इस पर आगे की कार्यवाही करेगा। उन्होंने कहा कि बार कोड के जरिए रसीद कटने पर लोगों को रसीद कटवाने के लिए यहां वहां जाने की जरूरत नहीं होगी।

Related Articles