झारखंड: एक ही परिवार के तीन लोगों ने दे दी जान, पुलिस घर के अंदर का नजारा देखकर रह गयी दंग, पुलिस पड़ताल में जुटी

Jharkhand: Three members of the same family committed suicide, police were stunned to see the scene inside the house, police started investigating

Jharkhand News: रांची से एक बड़ी खबर आई है। जहां जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लात्मा रोड में एक परिवार के तीन लोगों ने फंदे पर झूल कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। पुलिस के मुताबिक जान देने वालों में एक महिला और उसके दो बेटा बेटी शामिल है।

 

पति पत्नी के बीच हुए झगड़े को लेकर इस तरह के कृत्य को तीनों ने अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर पुलिस एफएसएल की रिपोर्ट के आधार पर अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है।

 

इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि परिवार के तीन लोगों की सुसाइड की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि परिवार के तीन लोग फंदे पर झूल चुके थे। तीनों के शवों को फंदे से नीचे उतर गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

प्रथम दृष्टिया मामला पारिवारिक विवाद और फिर सामूहिक आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन इस मामले के हर पहलू की पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर अनबन हुई जिसके बाद तीनों ने यह कदम उठा लिया। पुलिस जल्द ही इस मामले में परिवार में अन्य लोगों से भी पूछताछ करेगी।

Related Articles