झारखंड : गैंगस्टर की खुबसूरत बीबी पर थी गैंग के गुर्गों की गंदी नजर, पुलिस नहीं मारती, तो गैंग के ही लोग अनुज को उड़ा डालते

Jharkhand: Gangster's henchmen had evil eyes on his beautiful wife, if police had not killed him, gang members would have killed Anuj

Jharkhand Police Encounter : कुख्यात शूटर अनुज पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया है। अपने सटीक निशाने और दोनों हाथों से बंदूक चलाने में महारत रखने वाला अनुज कनौजिया सिर्फ पुलिस के ही टारगेट पर नहीं था, बल्कि मुख्तार गैंग के भी कई गुर्गे अनुज को उड़ाना चाहते थे। इसकी वजह से अनुज कनौजिया की पत्नी…।

 

दरअसल अनुज कनौजिया की पत्नी रीना बेइंतहा खुबसूरत है। खूबसूरती की वजह से गैंग के कई गुर्गों की नजर रीना पर थी, इसलिए वो अनुज को गैंग के ही लोग रास्ते से हटाना चाहते थे। हालांकि फिलहाल रीना भी जेल में है। सालों से वो जमशेदपुर में रह रहा था। लेकिन शनिवार की रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अनुज का इनकाउंटर कर दिया।

 

रीना पर थी कई गुर्गों की गंदी नजर

माफिया मुख्तार अंसारी के शूटर अनुज कनौजिया को यूपी STF और झारखंड पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में झारखंड के जमशेदपुर में अंजाम दिया। मारे गए शूटर पर 2.50 लाख का इनाम था। अनुज कनौजिया की तलाश केवल पुलिस को ही नहीं थी बल्कि मुख्तार अंसारी के गुर्गे भी अनुज कनौजिया को मारना चाहते थे।

 

अनुज कनौजिया की पत्नी रीना काफी खूबसूरत है। ऐसे में पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुख्तार के कुछ गुर्गों की नजर अनुज की पत्नी पर थी। अनुज 2019 से फरार चल रहा था। पिछले साल मुख्तार की मौत के बाद यूपी एसटीएफ ने अनुज कनौजिया की तलाश तेज कर दी थी। ऐसे में पुलिस के डर से अनुज जमशेदपुर भाग गया था।

 

पुलिस के मुताबिक, पुलिस से बचने के लिए अनुज मोबाइल फोन का भी कम ही इस्तेमाल करता था। अनुज की पत्नी रीना भी पति को बचाने में काफी एहतियात बरतती थी। मुख्तार के कुछ गुर्गों की नजर रीना पर थी और वह अनुज को रास्ते से हटाने की कोशिश में थे, जिससे वो रीना को हासिल कर सकें। इससे पहले कि मुख्तार के गुर्गे अनुज को मार गिराते, यूपी एसटीएफ ने अनुज को मुठभेड़ में मार गिराया।

 

सूत्रों के मुताबिक, रीना सिर्फ देखने में खूबसूरत नहीं है बल्कि दिमाग से भी काफी तेज है। वो अनुज के क्राइम में मदद करती थी। फरारी के दौरान अनुज को मोबाइल फोन, सिम और दूसरे सामान वही पहुंचाती थी। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने बहुत कोशिश की कि वो रीना के जरिए अनुज तक पहुंच जाए लेकिन रीना इतनी होशियार है कि पुलिस को अपने पति अनुज की भनक तक नहीं होने दी।

 

जेल में है पत्नी रीना 

अनुज का आपराधिक साम्राज्य सिर्फ उस तक सीमित नहीं था। उसकी गैंगस्टर पत्नी रीना भी अवैध धंधों में संलिप्त थी। 2023 में रंगदारी के एक मामले में उसे रांची से गिरफ्तार किया गया था और अब वह मऊ जेल में अपने दो बच्चों के साथ बंद है।वहीं, 2021 में आजमगढ़ में अनुज का घर बुलडोजर से ढहाया गया था और उसकी संपत्ति को कोर्ट के आदेश पर कुर्क किया गया था। उसके परिजनों पर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई थी।

 

अनुज ने उत्तर प्रदेश से लेकर झारखंड तक अपने अपराधों का जाल बिछाया था। पुलिस को पांच साल तक चकमा देने के बाद उस पर इनाम की राशि एक लाख से बढ़ाकर ढाई लाख रुपये कर दी गई थी। बीते गुरुवार को ही यह राशि ढाई गुना बढ़ाई गई थी।

Related Articles