झारखंड: भीषणआगजनी में चार यात्री बस जलकर स्वाहा, कहीं नशेड़ियों की तो करतूत नहीं, पुलिस जांच में जुटी

Jharkhand: Four passenger bus burnt to death in massive fire, whether it was the work of drug addicts, police busy in investigation

देवघर। भीषण आगजनी में चार बसें जलकर खाक हो गयी। घटना देवघर जिले के बिलासी टाउन के शिवपुरी मोहल्ले की बतायी जा रही है। घटना की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, लेकिन जब तक दमकल मौके पर पहुंचती, तब तक बसें जलकर राख हो चुकी थी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

 

जानकारी के मुताबिक जहां आगजनी की घटना हुई, वहां करीब 8-10 यात्री बस खड़ी थी। जिसमें से चार बस जलकर राख हो गयी। आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लपटों को देखकर स्थानीय लोगों को मौके से हटा दिया गया, ताकि किसी को कोई नुकसान न पहुंचे।

 

जानकारी के मुताबिक ये किसी असामाजिक तत्वों की करतूत हो सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक बस स्टैंड पर प्रतिदिन असामाजिक तत्व नशा करते हैं। आशंका है कि नशेड़ियों ने बसों में आग लगाई है। पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। अगर दमकल की टीम नहीं पहुंचती तो और ज्यादा नुकसान हो सकता था।

Related Articles