चक्रधरपुर : जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) संजय कुमार सिन्हा के खिलाफ प्रखंड कार्यालय में कार्यरत एक महिला कर्मी ने मानसिक रूप से शोषण और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा से की गई है.
इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. एसडीओ रीना हासंदा ने कहा कि चक्रधरपुर बीडीओ पर एक महिला कर्मी ने अभद्र व्यवहार की शिकायत की है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के पश्चात कार्रवाई की जायेगी. महिला के साथ इस तरह का अभद्र व्यवहार बर्दाश्त नहीं होगा. महिला कर्मी ने बीडीओ पर मानसिक रुप से शोषण किये जाने व कार्यालय कक्ष में बुलाकर गंदी-गंदी गालियां देने का आरोप लगाया है.

बीडीओ संजय कुमार सिन्हा पर लगाये गये आरोप के अनुसार कुछ दिनों पूर्व बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने अपने प्रखंड कार्यालय स्थित कार्यालय में बुलाकर कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार किया था. कार्यालय कर्मी के साथ साथ गाली-गलौज करते हुये नौकरी से निकाल देने तक की धमकी दी थी. महिला कर्मी ने कहा कि बीडीओ पूर्व से ही उनके साथ छेड़खानी करने की कोशिश के साथ-साथ गलत व्यवहार करते आ रहे थे. इसकी शिकायत पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा से की. इसके बाद एसडीओ ने कर्मी का स्थानांतरण सोनुवा प्रखंड कार्यालय कर दिया है.