Jharkhand Exit Poll: आज आयेगा झारखंड का एग्जिट पोल, जानिये कितने बजे से देख पायेंगे चुनाव का रुझान

Jharkhand Exit Poll: 38 सीटों पर वोटिंग के साथ ही झारखंड की सभी 81 सीटों पर मतदान खत्म हो जायेगा। 23 नवंबर को काउंटिंग होनी है। ऐसे में 20 से 23 नवंबर के बीच का वक्त, मतदाताओं का इंतजार में गुजरेगा कि, आखिर उन्होंने अपनी सरकार के रूप में किसे चुना है।

जाहिर है, काफी हद तक ये उत्सुकता उनकी एग्जिट पोल खत्म कर सकता है। ऐसे में हर कोई वोटिंग के तुरंत बाद एग्जिट पोल का इंतजार करता है। जनता ये जानना चाहती है कि आखिर सरकार किसकी बननी है और एग्जिट पोल कब आने वाला है।

 

तो चलिये हम आपकी उत्सुकता खत्म करते हैं। हम आपको बताते हैं कि आखिर झारखंड का एग्जिट पोल किस वक्त आने वाला है। दरअसल झारखंड में 20 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान हो रहा है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा। चुनाव के दिन झारखंड में ड्राई डे रहेगा।

चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, एग्जिट पोल पूरे राज्य में मतदान समाप्त होने के बाद ही जारी किए जा सकते हैं।पोलस्टर्स और मीडिया घराने झारखंड के लिए ये चुनावी भविष्यवाणियां 20 नवंबर को शाम 6.30 बजे से प्रसारित कर सकेंगे। चुनाव आयोग मतगणना का काम 23 नवंबर को करेगा।

झारखंड में मुकाबला सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व और बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के बीच है। झारखंड में इस बार काफी कड़ा मुकाबला है। इस बार झारखंड चुनाव में कई आपत्तिजनक बोल भी गूंजे, जो पूरे चुनाव सुनाई देती रही।

एग्जिट पोल को लेकर चुनाव आयोग का निर्देश
एग्जिट पोल के नतीजे चुनाव के बाद इसलिए जारी किए जाते हैं ताकि मतदाता का ध्यान न भटके।इन

एग्जिट पोल के शीघ्र जारी होने से अनिश्चित मतदाता प्रभावित हो सकते हैं या अप्रत्याशित प्रभाव पड़ सकता है, जो चुनाव के परिणाम को गलत तरीके से प्रभावित कर सकता है। एग्जिट पोल सौ फीसदी कभी सही नहीं रहे हैं। एग्जिट पोल के नतीजे कई बार परिणाम के उलट दिखाई पड़े हैं।

इसलिए प्रत्याशी और जनता को एग्जिट पोल पर भरोसा भी नहीं करना चाहिए। हालांकि एग्जिट पोल्सऔ को लेकर कई एजेंसियां और न्यूाज चैनल्सा पूर्वानुमानों को लेकर बड़ी तैयारी के साथ शुरुआती अंदाजा देने की कोशिश में हैं। इससे यह अनुमान मिल सकेगा कि वोटर्स का झुकाव किस दिशा में हो सकता है और इससे प्रदेश में क्याप परिणाम देखने को मिल सकते हैं.

Related Articles

close