झारखंड इनकाउंटर: कुख्यात बदमाश सुजीत सिन्हा गैंग से पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली, दो…

Jharkhand encounter: Police encounter with notorious criminal Sujit Sinha gang, one criminal shot, two...

रांची। झारखंड में एक बार फिर इनकाउंटर की गूंज सुनायी पड़ी है। दरअसल राजधानी रांची के बालसिरिंग इलाके में सोमवार सुबह पुलिस और कुख्यात सुजीत सिन्हा गैंग के अपराधियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में एक अपराधी आफताब गोली लगने से घायल हो गया। वहीं, जबकि पुलिस ने मौके से दो अन्य अपराधियों — सोनू और उसके एक साथी — को गिरफ्तार कर लिया।

 

पुलिस ने घटनास्थल से तीन हथियार भी बरामद किए हैं।मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार अपराधियों का संबंध रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में रहने वाले बदनाम अपराधी मोनू राय के घर पर हुई फायरिंग से है। बीते दिनों मोनू राय के घर के बाहर गोलियां चलाने की इस वारदात ने राजधानी में सनसनी फैला दी थी। पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि फायरिंग की घटना सुजीत सिन्हा गैंग के इशारे पर की गई थी।

 

एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस ने हाल के दिनों में अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। अब पुलिस ने सुजीत सिन्हा गिरोह पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि गिरोह के कुछ सदस्य रांची और उसके आसपास के इलाकों में सक्रिय हैं।

 

जानकारी मिलते ही ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर, हटिया डीएसपी पी.के. मिश्रा और कई थानों की संयुक्त टीम को अलर्ट कर दिया गया। पूरे शहर में चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें बाइक और

वाहनों की सघन जांच की जा रही थी।

 

इसी दौरान पुलिस को चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार संदिग्ध व्यक्ति मिला। तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम सोनू बताया और यह भी स्वीकार किया कि वह सुजीत सिन्हा गैंग का सदस्य है। पूछताछ के दौरान सोनू ने खुलासा किया कि उसके कुछ साथी बालसिरिंग पहाड़ के पास शराब पी रहे हैं और उनके पास भी हथियार हैं।

 

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने एक विशेष टीम गठित की और इलाके की घेराबंदी कर दी। जैसे ही पुलिस अपराधियों के ठिकाने के करीब पहुंची, अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आफताब नामक अपराधी को गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके से दो अन्य अपराधियों को दबोच लिया।

 

मुठभेड़ स्थल से पुलिस को तीन देसी हथियार, कारतूस और मोबाइल फोन मिले हैं। घायल अपराधी आफताब को इलाज के लिए पुलिस की निगरानी में अस्पताल भेजा गया है, जबकि दोनों गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।

Related Articles