झारखंड- कर्मचारियों की छुट्टी रद्द: 2 अगस्त तक कर्मचारियों को नहीं मिलेगी छुट्टी, कर्मचारियों को रखा गया अलर्ट पर, जानिये क्या है वजह..

Jharkhand- Employees' Leave Cancelled: Employees will not get leave till August 2, employees have been put on alert, know the reason..

Jharkhand News : 2 अगस्त तक के लिए कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है। विशेष परिस्थिति में ही कोई कर्मचारी जिला मुख्यालय छोड़ सकेगा। इस संबंध में जिला प्रशासन की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। दरअसल धनबाद जिले में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आने वाली है। वो 1 अगस्त को आईआईटी आईएसएम धनबाद के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

 

धनबाद जिला प्रशासन उनके दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से युद्धस्तर पर तैयारियों में जुट गया है। इस कार्यक्रम में राज्यपाल और मुख्यमंत्री की भी मौजूदगी रहेगी, जिससे सुरक्षा और व्यवस्था दोनों को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। राष्ट्रपति दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने 27 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी सरकारी अफसरों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।

 

अब केवल विशेष परिस्थितियों में ही अवकाश की अनुमति दी जाएगी, वह भी उपायुक्त की स्वीकृति के बाद। हर सरकारी दफ्तर में उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल और सदर अस्पताल को 31 जुलाई से 2 अगस्त तक अलर्ट मोड पर रखा गया है। डॉक्टरों और कर्मचारियों को आपात स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। इमरजेंसी में जीवन रक्षक दवाओं का स्टॉक सुनिश्चित किया गया है और एंबुलेंस पूरी तरह तैनात रहेंगी।

 

स्टील गेट से लेकर मेडिकल कॉलेज तक की सड़क पर एक भी फुटपाथी दुकान नहीं रहने दी जाएगी। इस रूट को पूरी तरह साफ और व्यवस्थित किया जा रहा है, ताकि वीवीआईपी मूवमेंट में कोई बाधा न आए।

 

स्वास्थ्य विभाग ने अपने डॉक्टरों और स्टाफ को समय पर अस्पताल पहुंचने और तय ड्रेस कोड में रहने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा हर अस्पताल में त्वरित रिस्पांस टीम तैनात की जा रही है, जिसमें डॉक्टरों के साथ प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहेंगे।

 

तीन कार्डियोलॉजिस्ट और कार्डियक एंबुलेंस तैनात

सुरक्षा की दृष्टि से राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के लिए अलग-अलग कार्डियोलॉजिस्ट और कार्डियक एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। तीन निजी अस्पतालों से विशेषज्ञ चिकित्सक और उन्नत एंबुलेंस की तैनाती सुनिश्चित की गई है।

Related Articles