झारखंड: बिजलीकर्मियों ने शुरू की हड़ताल, वेतन भुगतान सहित इन पांच मांगों को लेकर विभाग को दो टूक चेतावनी

Jharkhand: Electricity workers started strike, blunt warning to the department regarding these five demands including salary payment

Jharkhand Strike: आचार संहिता हटते ही झारखंड में फिर से आंदोलन का शोर शुरू हो गया है। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अपनी 5 अलग-अलग मांगों को लेकर हड़ताल कर दिया है। लातेहार के मोहिनीनगर विद्युत आपूर्ति क्षेत्र के कर्मचारी पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर लामबंद थे। जिसके बाद आज से बिजलीकर्मियों ने अपनी हड़ताल शुरू कर दी है।

 

हड़ताल की वजह से बिजली आपूर्ति पर असर पड़ सकता है। विद्युत आपूर्ति क्षेत्र मोहिनीनगर के महाप्रबंधन तकनीकी को सौंपे हड़ताल के अल्टीमेटम में वेतन भुगतान का मुद्दा प्रमुखता से रखा गया है। आरोप है कि कई माह से कर्मचारियों का वेतन बकाया है, लिहाजा कर्मचारियों ने एकमुश्त चार माह के वेतन भुगतान की मांग रखी है।

 

वहीं 1 से 10 तारीख तक प्रत्येक माह वेतन भुगतान की मांग की है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर 10 तक वेतन का भुगतान नहीं होता है, तो 13 तारीख को हड़ताल पर बैठ जायेंगे। वहीं मां वैष्णवी कंस्ट्रक्शन का काम नहीं करने की मांग करते हुए नयी एजेंसी की मांग की है। वहीं बेवजह किसी भी कर्मी को नहीं हटाने की भी मांग की गयी है।

जयघोष महासम्मेलन का पल-पल अपडेट आज सिर्फ hpbl.co.in पर.. आप हमें खबर व्हाट्सएप नंबर 8580372711 पर भेजें

Related Articles

close