झारखंड चुनाव : 22 उम्मीदवारों पर 6 साल का प्रतिबंध, जानिए कौन से 13 विधानसभा क्षेत्रों में हुआ है ऐसा”
22 candidates have been banned for 6 years. Find out in which 13 assembly constituencies this has happened.

झारखंड में 13 विधानसभा क्षेत्रों के 22 प्रत्याशियों पर 6 साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लग सकती है. चुनाव आयोग ने ऐसे 22 प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है जिन्होनें पिछले विधानसभा चुनाव में खर्च का ब्यौरा नहीं दिया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के 13 विधानसभा क्षेत्रों के 22 उम्मीदवारों ने चुनाव के दौरान हुए खर्च का विवरण निर्धारित समय में जमा नहीं किया है. यदि चुनाव आयोग उम्मीदवारों के जवाब से संतुष्ट नहीं होता तो इनपर 6 साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लग सकती है.
चुनाव खर्च का नहीं दिया ब्यौरा
आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नोटिस जारी किया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि आयोग का निर्देश बेहद साफ है. निर्धारित अवधि के भीतर सभी प्रत्याशियों को अपने खर्च का विवरण देना होता है. इसके बावजूद 22 प्रत्याशियों ने अबतक चुनाव खर्च का ब्यौरा नहीं दिया.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी स्तर से ऐसे सभी प्रत्याशियों से जवाब तलब किया गया. इसके बावजूद उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. ऐसे में जिलों से आई रिपोर्ट के आधार पर भारत निर्वाचन आयोग को इस संबंध में रिपोर्ट भेजी गई है. चुनाव खर्च का ब्यौरा नहीं देने पर वैसे प्रत्याशी छह साल तक के लिए कोई भी चुनाव नहीं लड़ सकेंगे.









