झारखंड में भाजपा सरकार: झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, टाइम्स नाउ के ओपनियन पोल में देखिये किसकी बनेगी सरकार, कौन है पसंदीदा मुख्यमंत्री

Assembly Elections 2024: इलेक्शन कमीशन ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया, जबकि महाराष्ट्र और झारखंड में भी इसी साल चुनाव होने हैं, हालांकि अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है।
चुनाव में अभी नामांकन भी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन हार जीत कोलेकर अभी से ही अटकलें लग रही है। मैट्रिज सर्वेक्षण एजेंसी और टाइम्स नाउ द्वारा प्रसारित एक जनमत सर्वेक्षण में इस साल चुनाव होने वाले राज्यों को लेकर चुनावी सर्वे किया है।
सर्वे के मुताबिक हरियाणा, झारखंड या महाराष्ट्र में कोई भी पार्टी पूर्ण बहुमत हासिल करने की स्थिति में नहीं है। झारखंड की 81 सदस्यीोय विधानसभा में जेएमएम को 19 से 24 सीटें, कांग्रेस को 7 से 12 सीटें, भाजपा को 38 से 43 सीटें, एजेएसयूपी को 2 से 7 सीटें और अन्य को 3 से 8 सीटें मिलने की उम्मीद है।
झारखंड में CM रेस में कौन सबसे आगे?
झारखंड में बाबूलाल मरांडी 41 प्रतिशत के साथ मुख्येमंत्री पद की रेस में सबसे पसंदीदा विकल्प हैं. सीएम हेमंत सोरेन 32 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर हैं. अर्जुन मुंडा को 9 प्रतिशत, चंपई सोरेन को 5 प्रतिशत तथा अन्य को 13 प्रतिशत लोगों का समर्थन प्राप्त है।
पिछले चुनाव की बात करें तो JMM-कांग्रेस और राजद ने बहुमत हासिल किया था.JMM को 30, कांग्रेस को 16 और राजद को 1 सीट मिली थी. मतलब सत्ताधारी गठबंधन के पास 47 सीटें थीं. जबकि एनडीए की ओर से बीजेपी को 37, जेवीएम (पी) को 3, आजसूपी को 2 और अन्य को 4 सीटें मिली थी. तब जेएमएम के हेमंत सोरेन को सीएम बनाया गया था।
बता दें कि ये सर्वे 1 अगस्त से 10 अगस्त के बीच हुआ है और झारखंड के 22 हजार लोगों से सवाल पूछे गए हैं.
जेल से लौटने के बाद हेमंत सोरेन के वापस सीएम बनने के फैसले से आप कितने संतुष्ट हैं?
संतुष्ट – 44%
असंतुष्ट – 42%
कह नहीं सकते – 14%
आज चुनाव होने पर किसे कितने फीसदी वोट?
जेएमएम – 18.2%
कांग्रेस – 12.2%
बीजेपी – 41.2%
एजेएसयूपी – 9.2%
अन्य – 19.2%
आज चुनाव होने पर कौन जीतेगा कितनी सीटें? कुल सीटें- 81, बहुमत- 41
जेएमएम – 19-24 सीटें
कांग्रेस – 7-12
बीजेपी – 38-43
एजेएसयूपी – 2-7
अन्य – 3-8 सीटें
पसंदीदा सीएम चेहरा कौन है?
हेमंत सोरेन – 32%
बाबूलाल मरांडी – 41%
चंपई सोरेन – 5%
अर्जुन मुंडा – 9%
अन्य – 13%