Jharkhand Education News : सरकारी स्कूलों का परीक्षा कैलेंडर जारी, देखें लिस्ट

झारखंड । के सरकारी स्कूरलों की परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इसका आदेश झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् की निदेशक किरण कुमारी पासी ने जारी किया। उन्हों ने इसकी जानकारी सभी क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को दी है।

निदेशक ने आदेश में लिखा है कि राज्य सरकार के नियंत्रणाधीन सभी कोटि के विद्यालयों सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित), प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक एवं मॉडल स्कूल सहित में कक्षा 1 से 7 की वार्षिक परीक्षा -2023/ योगात्मक मूल्यांकन-2 के लिए परीक्षा कैलेंडर निर्धारित किया गया है. इसमें 80 उत्कृष्ट विद्यालय शामिल नहीं हैं. निदेशक ने लिखा है कि उपरोक्त कैलेंडर के अनुसार वार्षिक परीक्षा-2023 के सफल संचालन के निमित्त पाठ्यक्रम के पूर्णता एवं पुनरावृति करते हुए निर्धारित समय पर बिना किसी व्यवधान के परीक्षा संचालन सुनिश्चित की जाय।

Related Articles