झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत में सुधार, सर्जरी पर रविवार को होगा फैसला
Jharkhand Education Minister Ramdas Soren's health improves, decision on surgery will be taken on Sunday

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत में सुधार हो रहा है और उनका ब्रेन आंशिक रूप से काम कर रहा है। फिलहाल वे नयी दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ब्रेन विशेषज्ञों की देखरेख में हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने दुमका में बताया कि वे लगातार डॉक्टरों से संपर्क में हैं और मंत्री की मेडिकल रिपोर्ट अमेरिका भेजी गई है, जहां विशेषज्ञों से राय ली जा रही है। इस पर रविवार को आगे की चिकित्सा प्रक्रिया तय होगी।
वरिष्ठ नेताओं ने जाना हालचाल
शुक्रवार को अपोलो अस्पताल में इलाजरत रामदास सोरेन का हालचाल जानने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ पहुंचे। डॉक्टरों ने उन्हें जानकारी दी कि रविवार को मेडिकल बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें पिछले एक सप्ताह की रिपोर्ट का अध्ययन कर सर्जरी पर निर्णय लिया जाएगा।
कैसे बिगड़ी तबीयत
गत शनिवार को मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें एयर लिफ्ट कर दिल्ली के अपोलो अस्पताल लाया गया था। वर्तमान में डॉक्टर उनकी हालत पर नजर रखे हुए हैं और उपचार जारी है।