झारखंड : धनबाद में ईडी की बड़ी कार्रवाई जारी, 15 गाड़ियों में पहुंची टीम, कोयला तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच
ED's major operation underway in Dhanbad; team arrives in 15 vehicles to investigate coal smuggling and money laundering

रांची(RANCHI) : धनबाद में अवैध कोयला कारोबार से जुड़े मामले में अनिल गोयल के ठिकाने पर दूसरे दिन भी ईडी की दबिश देखी गई. निरसा स्थित अनिल गोयल के तेतुलिया हार्ड कोक प्लांट में ईडी की टीम पहुंची है.रांची ईडी की एक बड़ी टीम इस पूरे रेड को लीड कर रही है. प्लांट में कार्यालय में मौजूद दस्तावेजों की जांच की जा रही है. साथ ही लैपटॉप और कंप्यूटर को खंगाला जा रहा है. अवैध खनन के पूरे खेल को समझने की कोशिश की जा रही है.
बता दें कि शुक्रवार को भी धनबाद और दुमका में 18 से अधिक ठिकाने पर ईडी की रेड हुई. जिसमें 2.2 करोड़ नगद और 120 जमीन के दस्तावेज जब्त किये गए. कई चौकाने वाले दस्तावेज भी हाथ लगे है. जिससे यह साफ हुआ है कि बड़े पैमाने पर सिंडीकेट धनबाद में काम कर रहा है. और अवैध तरीके से पैसा अर्जित किया गया है.









