झारखण्ड : दुमका पुलिस ने होटलों में की छापेमारी…सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़
Jharkhand: Dumka police raided hotels...sex racket busted

दुमका के होटलों से पुलिस ने सेक्स रैकेट का फंडाफोड़ किया है इस दौरान पुलिस ने आधे दर्जन से अधिक युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है.
एसडीएम कौशल कुमार के नेतृत्व में हुई छापेमारी
गुरुवार की रात के नौ से दस बजे के करीब एसडीएम कौशल कुमार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने दो होटल में छापेमारी की. दुमका नगर थाना क्षेत्र स्थित भागलपुर रोड स्थित होटल साकेत और नगर परिषद कार्यालय के सामने स्थित मत्स्यगंधा गेस्ट हाउस में छापेमारी की गयी. जिसमें से एक होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. इस कार्रवाई में आधे दर्जन से अधिक युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया है और नगर थाना में लाकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
दोनों होटलों को बारी-बारी से खंगाला गया
पहले साकेत होटल में अलग-अलग कमरे में रह रहे लोगों का सत्यापन किया गया. इस दौरान उस होटल में रह रही तीन लड़कियों ने खुद को कोलकाता की रहने वाली बताया और कहा कि अपने काम के सिलसिले में वह दुमका आई हैं.इसके बाद में छापेमारी टीम मत्स्यगंधा गेस्ट हाउस पहुंची, जहां सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ. यहां से चार युवतियों और होटल संचालक समेत तीन युवकों को हिरासत में लिया गया. इस होटल के रजिस्टर में लड़कियों के इंट्री दर्ज नहीं थी. बिस्तर पर अवैध चीजें पाई गईं जिससे यह स्पष्ट हुआ कि यहां सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था.
पुलिस ने युवतियों से की पूछताछ
इस छापेमारी में पुलिस की टीम ने जब संदिग्ध परिस्थिति में पकड़ी गई युवतियों से पूछताछ की तो पता चला कि ये पश्चिम बंगाल के बीरभूम के अलावा दुमका जिला के अगल-बगल के इलाके से आई थीं. हालांकि पूछताछ में ये बचने के लिए अपने को इवेंट मैनेजमेंट कार्य से जुड़ी बता रही थीं.
एसडीएम कौशल कुमार ने दी जानकारी
छापेमारी के नेतृत्व कर रहे एसडीएम कौशल कुमार ने कहा कि गेस्ट हाउस में गलत काम हो रहा था. इस मामले में उसके संचालक पर भी प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. एसडीएम ने नगर थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद को सुसंगत धाराओं में केस कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.